नई शिक्षा नीति से आएगी आत्मनिर्भरता
शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद में शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत नई शिक्षा नीति 2020 एक परिचय एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ऑनलाइन वर्चुअल संगोष्ठी मैं मुख्य वक्ता के रूप मे मुंबई के नर्से मौजे डीम्ड विश्व विद्यालय के प्रोफेसर रवि सक्सेना रहे। मुख्य वक्ता ने कहा कि नई शिक्षा नीति के द्वारा भारत सरकार ने सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रोफेसर सक्सेना ने नई शिक्षा नीति 2020 पर गहन सूक्ष्म अवलोकन के साथ अपने विचार रखे। छात्रों एवं प्रबुद्ध जनों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी मुख्य वक्ता ने दिए। स्लीमनाबाद महाविद्यालय प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय, प्रो. प्रभात सिंह, डॉ. सुनील कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।