720 स्टेशनों में से जारी हुई रैकिंग
रेलवे द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर के 720 स्टेशनों में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया। इसमें ए-वन, ए, बी 611 स्टेशन व उपनगरीय स्टेशन 109 शामिल किए गए थे। भारत सरकार द्वारा क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया के माध्यम से सर्वेक्षण कराया गया। कटनी पहुंचकर टीम ने कटनी जंक्शन व मुड़वारा स्टेशन में सर्वे किया। देशभर से रिपोर्ट जारी होने के बाद रेल मंत्रालय ने रैंकिंग जारी की। इसमें देशभर में कटनी जंक्शन को 34वीं रैंक मिली। वहीं पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया।
रेलवे क्वार्टरों में कब्जा जमाए थे जीआरपी कर्मी, 34 लाख की रिकवरी आदेश से इन जिलों में मच हड़कंप!
इसलिए बना टॉपर
स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे के अनुसार स्वच्छता कोई कार्य नहीं बल्कि एक विचारधारा है, जिसका अहसास करना ही स्वच्छता है। जबतक लोग गंदगी के दुष्परिणाम नहीं जानेंगे तबतक वे स्वच्छता में आगे नहीं आएंगे। हमारी कोशिश रही है कि लोगों पर सख्ती से ज्यादा उनको जागरुक किया जाए। यात्रियों को जागरुक किया गया। इसमें यात्रियों का बहुत बड़ा योगदान है। यात्रियों ने स्वच्छता में साथ दिया। इतना ही नहीं, अधिकारी-कर्मचारियों ने भी स्वच्छता अभियान में विशेष योगदान दिया, जिनकी बदौलत हम आज इस स्थान पर पहुंचे हैं।
इनका कहना है
कटनी टीम बधाई की पात्र है। कटनी में स्वच्छता को लेकर बेहतर काम हुए, जिसका परिणाम है कि देशभर में 34वीं रैंक हासिल हुई। जोन में पहला स्थान प्राप्त किया। हमें स्वच्छता पर और बेहतर करना है। रैंकिंग ही नहीं बल्कि स्वच्छता की हर कसौटी पर खरा उतरना है। सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए।
डॉ. मनोज सिंह, डीआरएम।