scriptकिसानों की उम्मीदों पर कोल्ड स्टोरेज ने फेरा पानी, बढ़ गई बड़ी चिंता | Potato seed germination in cold storage | Patrika News
कटनी

किसानों की उम्मीदों पर कोल्ड स्टोरेज ने फेरा पानी, बढ़ गई बड़ी चिंता

समय से पहले अंकुरित हुआ आलू का बीज, किसानों को बड़ा नुकसान, श्री पांडेय आइस फैक्ट्री में भंडातिर है 1750 बोरा आलू का बीज, किसानों का कहना, जुलाई माह से ही शुरू हो गया था अंकुरित होना, कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन की लापरवाही से किसानों को होगा बड़ा नुकसान, जांच कराने उठाई आवाज

कटनीSep 29, 2021 / 10:35 pm

balmeek pandey

किसानों की उम्मीदों पर कोल्ड स्टोरेज ने फेरा पानी, बढ़ गई बड़ी चिंता

किसानों की उम्मीदों पर कोल्ड स्टोरेज ने फेरा पानी, बढ़ गई बड़ी चिंता

कटनी. श्री पांडेय आइस फैक्ट्री बरगवां कटायेघाट मोड़ कोल्ड स्टोरेज में किसानों द्वारा 1750 बोरा आलू की बीत भंडारित है। कराया गया है। ये जिले के वे उन्नत किसान हैं जो न सिर्फ आलू की खेती करते हैं बल्कि उन्नत खेती से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन की लापरवाही से यहां पर भंडारित किया गया आलू का बीज जुलाई माह में ही अंकुरित हो गया है। किसानों का कहना है कि जब वे आलू देखने गए तो पाया कि तीन से पांच सेंटीमीटर बोरे के बाहर अंकुरण दिखाई देने लगे हैं।
आलू का बीज कोल्ड स्टोरेज से माह अक्टूबर एवं नवंबर में बाहर निकालने के 10 से 15 दिन के बाद अंकुरण निकलते हैं। जब यह कोल्ड स्टोरेज में रहता है तो अंकुरण नहीं निकलना चाहिए। पूर्ण से अंकुरण में प्रजनन क्षमता बहुत कम हो जाती है। 75 प्रतिशत आलू की बोवनी करने के बाद इसमें अंकुरण नहीं आएंगे। यह जमीन में सड़ भी जाएगा। यहां पर 30 प्रतिशत से अधिक आलू नरम हो गया है। जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा।

बाहर निकालने कह रहे बात
कृषकों का यह आलू कोल्ड स्टोर में भंडारित किया गया है। कृषकों के आलू का बीज अक्टूबर माह के अंत में बाहर निकालने की बात कही थी। कोल्ड स्टोर के मालिक द्वारा 30 सितंबर को बीत बाहर निकालने कहा जा रहा है। किसानों ने कहा है कि कोल्ड स्टोर के मालिक द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है।

लगाई न्याय की गुहार
किसानों ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई है। किसानों ने कहा है कि प्रशासन नए आलू का बीज दिलाए और इस धोखाधड़ी पर न्याय मिलना चाहिए। जबतक न्यायसंगत निर्णय नहीं हो जाता, तबतक आलू कोल्ड स्टोर में ही सुरक्षित रखा जाए। इसकी जिम्मेदार कोल्ड स्टोर मालिक की ही तय की जाए।

इन किसानों का भंडारित है आलू (वजन-क्विंटल में)
किसान मात्रा वजन प्रतिबोरा वजन
संतोष बिहारी 546 50 273
संतोष बिहारी 118 50 59
पुरषोत्तम सिंह 99 50 49.50
रवि कुमार गुप्ता 217 50 108.50
अशोक खंपरिया 116 50 58
महेंद्र सिंह जाट 202 50 225

इनका कहना है
किसान दो से तीन बार आलू की निकासी कर चुके हैं। अंकुरण खराब तब मानते हैं जब सड़ जाए। फरवरी माह से आलू रखा हुआ है, 30 सितंबर तक की डेट है। बोवनी का समय आ गया है। किसान नवंबर तक रखने के लिए दबाव बना रहे हैं।
आशीष पांडेय, कोल्ड स्टोर संचालक।

Hindi News / Katni / किसानों की उम्मीदों पर कोल्ड स्टोरेज ने फेरा पानी, बढ़ गई बड़ी चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो