पढ़ें ये खास खबर- धार्मिक भावनाएं भड़काने पर Netflix की वेब सीरीज ‘A Suitable Boy’ से जुड़े दो लोगों पर FIR, पाकिस्तान में भी गर्माया मुद्दा
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
इन अधकारियों ने की कार्रवाई
उक्त कार्रवाई एडीश्नल एस.पी संदीप मिश्रा, तहसीलदार मुनव्वर खान, मंडी सचिव पियूष माली, जिला प्रबंधक वेयरहाउस डीके हवलदार, सहायक आपूर्ति अधिकारी केएस भदोरिया, प्रमोद मिश्रा, वंदना जैन, जितेंद्र बर्मन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में की गई।
पढ़ें ये खास खबर- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : राजधानी से गुजरने वाली ये खास एक्सप्रेस ट्रेनें 1 दिसंबर से चलेंगी
दो ट्रकों में भरी थी 1350 बोरी खराब धान
जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक यू.पी 70 एचटी 1804 जिसमें 650 बोरी धान कौवा करछना इलाहाबाद से आई थी, जिसे गुप्ता वेयरहाउस से जप्त किया गया है। इसी तरह यह धान माधव नगर में आई हुई थी। इसी तरह ट्रक क्रमांक सीजी 13 नयूजी 3373 से 700 बोरी धान जप्त की गई है। यह धान नैनी इलाहाबाद से आई थी। यह भी गुप्ता वेयरहाउस के सामने से जप्त की गई है, जिसे चालक रेपुरा लेकर जा रहा था। फिलहाल, दोनो ही ट्रकों को छापामार कार्रवाई के दौरान जप्त कर लिया गया है।
पढ़ें ये खास खबर- सड़क पर घिसटते हुए जलती बाइक कार से जा भिड़ी, धमाके के साथ कार में भी लगी आग, हैरान कर देगा वीडियो
मामले की हो रही जांच
इस मामले में सहायक आपूर्ति अधिकारी केएस भदौरिया न बताया कि, ये धान न सिर्फ गुणवत्ता विहीन है। जिसे जांच कराई जा रही है। इसे समर्थन मूल्य में खपाने की आशंका है जिसके चलते इसकी जांच की जा रही है।