scriptखराब धान को समर्थन मूल्य पर गरीबों को खपाने की थी तैयारी, पुलिस और प्रशासन ने जब्त की 1350 बोरी | police and administration for preparation of poor paddy see video | Patrika News
कटनी

खराब धान को समर्थन मूल्य पर गरीबों को खपाने की थी तैयारी, पुलिस और प्रशासन ने जब्त की 1350 बोरी

गुप्ता वेयर हाउस के पास से दो ट्रक धान जब्त की है। ये ध्यान न सिर्फ गुणवत्ता विहीन है, बल्कि इसे समर्थन मूल्य में खपाने की तैयारी की आशंका थी।

कटनीNov 24, 2020 / 03:02 pm

Faiz

News

खराब धान को समर्थन मूल्य पर गरीबों को खपाने की थी तैयारी, पुलिस और प्रशासन ने जब्त की 1350 बोरी

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर के कुठला थाना क्षेत्र में इंदिरा नगर के समीप गुप्ता वेयर हाउस के पास से दो ट्रक धान जब्त की है। ये ध्यान न सिर्फ गुणवत्ता विहीन है, बल्कि इसे समर्थन मूल्य में खपाने की तैयारी की आशंका थी, जिसके चलते उसे जप्त किया गया है।

https://youtu.be/ew6NltQYPuk

इन अधकारियों ने की कार्रवाई

उक्त कार्रवाई एडीश्नल एस.पी संदीप मिश्रा, तहसीलदार मुनव्वर खान, मंडी सचिव पियूष माली, जिला प्रबंधक वेयरहाउस डीके हवलदार, सहायक आपूर्ति अधिकारी केएस भदोरिया, प्रमोद मिश्रा, वंदना जैन, जितेंद्र बर्मन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में की गई।

जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक यू.पी 70 एचटी 1804 जिसमें 650 बोरी धान कौवा करछना इलाहाबाद से आई थी, जिसे गुप्ता वेयरहाउस से जप्त किया गया है। इसी तरह यह धान माधव नगर में आई हुई थी। इसी तरह ट्रक क्रमांक सीजी 13 नयूजी 3373 से 700 बोरी धान जप्त की गई है। यह धान नैनी इलाहाबाद से आई थी। यह भी गुप्ता वेयरहाउस के सामने से जप्त की गई है, जिसे चालक रेपुरा लेकर जा रहा था। फिलहाल, दोनो ही ट्रकों को छापामार कार्रवाई के दौरान जप्त कर लिया गया है।

इस मामले में सहायक आपूर्ति अधिकारी केएस भदौरिया न बताया कि, ये धान न सिर्फ गुणवत्ता विहीन है। जिसे जांच कराई जा रही है। इसे समर्थन मूल्य में खपाने की आशंका है जिसके चलते इसकी जांच की जा रही है।

Hindi News / Katni / खराब धान को समर्थन मूल्य पर गरीबों को खपाने की थी तैयारी, पुलिस और प्रशासन ने जब्त की 1350 बोरी

ट्रेंडिंग वीडियो