सोलर वेंडर्स के साथ समीक्षा बैठक
शहर में योजना को बढ़ावा देने के लिए अधीक्षण अभियंता श्रीराम पांडेय की अध्यक्षता में सोलर वेंडर्स के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपभोक्ताओं को समय पर सेवा प्रदान करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अधिकारियों के साथ डिस्ट्रीब्यूटर्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बताया गया कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत 1 किलोवाट भार तक 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट तक 60 हजार रुपए और 3 किलोवाट या उससे अधिक भार के लिए 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खाते में दी जा रही है। उपभोक्ताओं को योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की कहा गया है। सोलर पैनल लगाने की लागत 3 से 5 साल में रिकवर हो जाती है, जबकि इनकी लाइफ 20 से 25 साल होती है, जिससे यह एक लाभकारी निवेश साबित हो रहा है।