खास-खास:
– मिशन चौक, आजाद, चांडक चौक, जालपा देवी, घंटाघर, खिरहनी, गोलबाजार, झंडाबाजार, ओवरब्रिज के नीचे यातायात पुलिस ने की कार्रवाई।
– घंटाघर से लेकर गर्ग चौराहा, झंडाबाजार एरिया, गोलबाजार में दिखी ज्यादा मनमानी, व्यापारी व फुटपाथी सड़कों पर ही सजाए दिखे दुकान, पार्किंग को लेकर भी गंभीर नहीं शहरवासी।
– गर्ग चौराहा, घंटाघर, रपटा पेट्रोलपंप, चांडक चौक, जालपा देवी, आजाद चौक, मिशन चौक, अगवाल तिराहा, माधवनगर गेट, झिंझरी नाका, कुम्हार मोहल्ला माधवनगर, कटायेघाट, पन्ना मोड़, गाटरघाट, थाना तिराहा में तैनात रहता है अमला।
मुख्य स्थानों में नहीं प्वाइंट
शहर के आधा दर्जन ऐसे स्थान हैं जहां पर हर समय बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती और जाम की स्थिति बनती है। फुटपाथी व व्यापारियों की मनमानी व नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते व यातायात पुलिस की अनदेखी के कारण हर समय जाम जैसे हालात रहते हैं, ऐसे स्थान में ट्रैफिक पुलिस ही नहीं रहती। शहर के दिलबहार चौराहा, सुभाष चौक, झंडा बाजार, गोल बाजार, कपड़ा बाजार, सब्जी मंडी आदि में ट्रैफिक अमला न होने से मनमानी जारी रहती है।
इनका कहना है
मंगलवार को शहर में निरीक्षण कर यातायात सुधारने के लिए प्रयास किए गए। दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। सुभाष चौक में प्वाइंट बढ़ाया जाएगा। स्टॉफ की कमी के कारण शहर में और प्वाइंट बढ़ाने में परेशानी है। फिर भी यातायात सुगम रहे यह पहल की जाएगी।
राघवेंद्र भार्गव, ट्रैफिक टीआइ।