scriptदो घंटे सुगम दिखा यातायात, एकाएक फिर अराजक हुई व्यवस्था | People of Katni city upset with traffic jam | Patrika News
कटनी

दो घंटे सुगम दिखा यातायात, एकाएक फिर अराजक हुई व्यवस्था

कई दिनों बाद ट्रैफिक सुधार के लिए सड़क पर उतरी यातायात पुलिस, शहर के मुख्य स्थानों पर नहीं तैनात रहता बल, वाहन चालक व व्यापारियों की जारी है मनमानी

कटनीOct 21, 2020 / 08:45 pm

balmeek pandey

दो घंटे सुगम दिखा यातायात, एकाएक फिर अराजक हुई व्यवस्था

दो घंटे सुगम दिखा यातायात, एकाएक फिर अराजक हुई व्यवस्था

कटनी. शहर में अराजक यातायात व्यवस्था सुधार के लिए मंगलवार को कई दिनों के बाद एक बार फिर यातायात पुलिस सड़क पर उतरी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात थाना प्रभारी राघवेंद्र भार्गव टीम के साथ निरीक्षण कर कार्रवाई करते दिखे। इस दौरान 22 वाहन जो बेतरतीब ढंग से खड़े थे उनके चालान काटे गए। लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण न करें। फुटपाथ सहित अन्य सामग्री को हटवाया गया है। वाहन चालकों को भी सख्त हिदायत दी गई कि वे नियमानुसार ही वाहन पार्क करें सभी दुकानदारों को अपने हद में दुकान लगाने कहा गया। दो घंटे तक यातायात पुलिस शहर की यातायात व्यवस्था ठीक करने में पसीना बहाती रही। हालांकि अमला के वापस लौटते ही व्यवस्था फिर अराजक हो गई। शहरी क्षेत्र में जाम के नजारे दिखते रहे।
बता दें कि शहर की यातायात व्यवस्था, अस्थाई अतिक्रमण पर निगरानी रखने के लिए सिर्फ यातायात पुलिस ही नहीं तैनात है बल्कि नगर निगम का भारी भरकम अमला भी रखा गया है। नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र कुमार धाकरे द्वारा टीम को हमेशा मुस्तैद रहने कहा गया। अलग से सब्जी मंडी में दो लोगों की ड्यूटी लगाई गई है, इसके बाद भी व्यवस्था जस की तस है। अधिकारियों के निर्देश भी हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। एक ओर जहां व्यपारियों की मनमानी जारी है तो वहीं बाजार पहुंचने वाले लोगों भी नियमों का पालन करते नहीं दिखते, इसका अंजाम यह होता है कि 10 मिनट का रास्ता लोग आधे घंटे में या उससे अधिक समय में तय करते हैं।

खास-खास:
– मिशन चौक, आजाद, चांडक चौक, जालपा देवी, घंटाघर, खिरहनी, गोलबाजार, झंडाबाजार, ओवरब्रिज के नीचे यातायात पुलिस ने की कार्रवाई।
– घंटाघर से लेकर गर्ग चौराहा, झंडाबाजार एरिया, गोलबाजार में दिखी ज्यादा मनमानी, व्यापारी व फुटपाथी सड़कों पर ही सजाए दिखे दुकान, पार्किंग को लेकर भी गंभीर नहीं शहरवासी।
– गर्ग चौराहा, घंटाघर, रपटा पेट्रोलपंप, चांडक चौक, जालपा देवी, आजाद चौक, मिशन चौक, अगवाल तिराहा, माधवनगर गेट, झिंझरी नाका, कुम्हार मोहल्ला माधवनगर, कटायेघाट, पन्ना मोड़, गाटरघाट, थाना तिराहा में तैनात रहता है अमला।

मुख्य स्थानों में नहीं प्वाइंट
शहर के आधा दर्जन ऐसे स्थान हैं जहां पर हर समय बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती और जाम की स्थिति बनती है। फुटपाथी व व्यापारियों की मनमानी व नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते व यातायात पुलिस की अनदेखी के कारण हर समय जाम जैसे हालात रहते हैं, ऐसे स्थान में ट्रैफिक पुलिस ही नहीं रहती। शहर के दिलबहार चौराहा, सुभाष चौक, झंडा बाजार, गोल बाजार, कपड़ा बाजार, सब्जी मंडी आदि में ट्रैफिक अमला न होने से मनमानी जारी रहती है।

इनका कहना है
मंगलवार को शहर में निरीक्षण कर यातायात सुधारने के लिए प्रयास किए गए। दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। सुभाष चौक में प्वाइंट बढ़ाया जाएगा। स्टॉफ की कमी के कारण शहर में और प्वाइंट बढ़ाने में परेशानी है। फिर भी यातायात सुगम रहे यह पहल की जाएगी।
राघवेंद्र भार्गव, ट्रैफिक टीआइ।

Hindi News / Katni / दो घंटे सुगम दिखा यातायात, एकाएक फिर अराजक हुई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो