जानकारी के अनुसार गुरुनानक वार्ड में विधायक संदीप जायसवाल के घर के बाजू में कारोबारी शंकर जोतवानी रहते हैं। दोपहर में एक बदमाश आया और घर में घुस गया। दरवाजे की कुंडी भी बंद कर ली और चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा। तभी घर पर मौजूद महिला की नजर अज्ञात बदमाश पर पड़ी। उसने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया। तभी मदद के लिए वार्ड में ही रहने वाले समाजसेवी कैलाश पाठक पहुंचे और बदमाश को दबोच लिया। इस दौरान पूरे मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। कुछ लोगों ने आरोपी की धुनाई करते हुए खिरहनी चौकी पुलिस के हवाले किया।
पकड़े जाने पर अटपटी दलीलें देता रहा बदमाश
जब लोगों ने उसे दबोच लिया तो अजब-गजब दलीलें देने लगा। पकड़े गए बदमाश मो. इरफान हुसैन सिवान बिहार ने कहा कि वह टाइल्स लगाने का काम करता है। कहा कि सचिन के यहां काम करता था, वहां भूत रहता है तो छोड़ दिया हूं। कहने लगा कि मोबाइल में गेम खेल रहे थे। इस गेम में भागने का सीन था। उस मोबाइल में नेताजी को गोली मारने का सीन था, कुछ युवक मेरे को गोली मार रहे थे, इसलिए मैं भागते-भागते घर में छिप गया। युवक के पास सिहोरा से कटनी का टिकट भी मिला है।
स्थानीय निवासी कैलाश पाठक, ऋषभ जोतवानी, रवि नाकरा, भैया पाठक आदि ने बताया कि बदमाश घर में चोरी करने की नियत से घुसा था। लोगों ने कहा कि विधायक निवास पर शाम को सीएम आने वाले थे और दोपहर में यह बदमाश यहां रैकी करते घूम रहा था। चोरी के लिए घर में घुस गया। लोगों ने पुलिस से इसकी गंभीरता से जांच कराने मांग की है।