तीन साल में अधर में पहली प्राथमिकता, अधिग्रहण के फेर में उलझी सडक़, पीड़ा भुगत रही शहर की जनता
इन लोगों के साथ की लूट
मंगलवार को जीआरपी थाने कटनी पहुंचे चार पीडि़तों सहित एक महिला ने जीआरपी को की गई शिकायत में बताया कि उनके एक लाख रुपए से अधिक लूट लिए गए हैं। राजेश कुम्हार के 10 हजार, राजेंद्र कुमार के 35 हजार, सुनील कुम्हार के 10 हजार, अशोक कुम्हार के 10 हजार, मनोज कुम्हार के 15 हजार व अनिल कुम्हार के 15 हजार रुपए लूट लिए गए हैं।
इन लोगों के साथ की लूट
मंगलवार को जीआरपी थाने कटनी पहुंचे चार पीडि़तों सहित एक महिला ने जीआरपी को की गई शिकायत में बताया कि उनके एक लाख रुपए से अधिक लूट लिए गए हैं। राजेश कुम्हार के 10 हजार, राजेंद्र कुमार के 35 हजार, सुनील कुम्हार के 10 हजार, अशोक कुम्हार के 10 हजार, मनोज कुम्हार के 15 हजार व अनिल कुम्हार के 15 हजार रुपए लूट लिए गए हैं।
कई यात्रियों के साथ की है लूट
राजेश कुम्हार व शील कुमारी कुम्हार ने बताया कि बदमाशों ने कई यात्रियों के साथ लूट की है। वे दो-तीन लोग मिलकर एक यात्री के हाथ ऊपर कराकर पकड़ ले रहे थे और दूसरा जेबों में हाथ डालकर रुपए निकाल ले रहा था। यात्रियों को डरा-धमका रहे थे, जिसके कारण कोई विरोध नहीं कर रहा था। कुछ लोगों ने द्वारा से कंट्रोल को सूचना दी गई।
राजेश कुम्हार व शील कुमारी कुम्हार ने बताया कि बदमाशों ने कई यात्रियों के साथ लूट की है। वे दो-तीन लोग मिलकर एक यात्री के हाथ ऊपर कराकर पकड़ ले रहे थे और दूसरा जेबों में हाथ डालकर रुपए निकाल ले रहा था। यात्रियों को डरा-धमका रहे थे, जिसके कारण कोई विरोध नहीं कर रहा था। कुछ लोगों ने द्वारा से कंट्रोल को सूचना दी गई।
10 लाख से अधिक की चोरी, पुलिस ने दर्ज की 90 हजार की एफआइआर
संस्कार से लौटकर की शिकायत
शील कुमारी ने बताया कि उनकी सांस व सुनील कुमार की मां का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूरा परिवार गांव जाने के लिए कटनी आ रहा था। घर में रुपए लगने के कारण सेठ से नकद रुपए लेकर आ रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने लूट लिए। इस वारदात के समय ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। पीडि़तों की शिकायत पर जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर तो पता चला कि क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) में की गई शिकायत के बाद जांच रविवार से ही शुरू है। आरोपियों की पताशाजी की जा रही है। बता दें कि लगातार ट्रेनों में हो रहीं घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं।
संस्कार से लौटकर की शिकायत
शील कुमारी ने बताया कि उनकी सांस व सुनील कुमार की मां का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूरा परिवार गांव जाने के लिए कटनी आ रहा था। घर में रुपए लगने के कारण सेठ से नकद रुपए लेकर आ रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने लूट लिए। इस वारदात के समय ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। पीडि़तों की शिकायत पर जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर तो पता चला कि क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) में की गई शिकायत के बाद जांच रविवार से ही शुरू है। आरोपियों की पताशाजी की जा रही है। बता दें कि लगातार ट्रेनों में हो रहीं घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं।
वर्जन
अखड़ार के छह लोग हमसफर एक्सप्रेस में लूट हो जाने की शिकायत की है। लूट बलसाड़ के असापास हुई है। जब इस संबंध में वहां की पुलिस से पता लगाया गया तो मालूम चला कि क्यूआरटी में शिकायत करने पर बलसाड़ में एफआइआर दर्ज हो गई है। जांच जारी है। बदमाशों को चिन्हित कर तलाश की जा रही है।
एलपी कश्यप, थाना प्रभारी जीआरपी।
अखड़ार के छह लोग हमसफर एक्सप्रेस में लूट हो जाने की शिकायत की है। लूट बलसाड़ के असापास हुई है। जब इस संबंध में वहां की पुलिस से पता लगाया गया तो मालूम चला कि क्यूआरटी में शिकायत करने पर बलसाड़ में एफआइआर दर्ज हो गई है। जांच जारी है। बदमाशों को चिन्हित कर तलाश की जा रही है।
एलपी कश्यप, थाना प्रभारी जीआरपी।