दिलबहार चौक से मिशन चौक तक
माधव नगर तांगा स्टेण्ड में कार्यपालन यंत्री पीएचइ इएस बघेल और उनका अधीनस्थ अमला, झिंझरी गौरेया बाबा में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण और इएंडएम, बस स्टेण्ड में जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी और उनका अधीनस्थ अमला, स्टेशन दिलबहार चौक से मिशन चौक तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण अधिकारी और उनका अधीनस्थ अमला, एनकेजे बजरिया में जिला खेल अधिकारी एवं पीआइयू अधीनस्थ अमला, खिरहनी ओव्हर ब्रिज में जिला रोजगार अधिकारी, प्राचार्य तिलक कॉलेज और अधीनस्थ अमला, पाठक वार्ड में अधीक्षण यंत्री विद्युत कम्पनी और उनका अमला, विश्राम बाबा में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, हाउसिंग बोर्ड और उनके अमले द्वारा साफ-सफाई कार्य में श्रमदान किया गया।
…यहां विधायक-अध्यक्ष हुए शामिल
जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत पठरा में विधायक संदीप जायसवाल और जनपद अध्यक्ष कन्हैया तिवारी ने भी स्वच्छता कार्य में श्रमदान कर ग्रामीणजनों को स्वच्छता का सन्देश दिया। विधायक ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक स्वच्छता हमारे दैनिक व्यवहार में शामिल नहीं हो जाती, तब तक समग्र स्वच्छता की कल्पना नहीं की जा सकती। विधायक ने जायसवाल ने उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस मौके पर जनपद सदस्य वाजिद, सरपंच राधा बाई सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।