कटनी

प्रदेश के ओडीएफ घोषित इस जिला में एक साल बाद भी 5500 परिवारों को शौचालय नसीब नहीं, सामने आई बड़ी मनमानी

30 सितंबर 2018 को कटनी जिला खुले शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित हो चुका है। जिले को यह तमगा भले ही मिले एक साल का समय बीत गया गया हो, लेकिन हकीकत तो अभी यह है कि कई घरों में जहां अब भी प्रसाधन नहीं है। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि जिले के 5000 परिवारों को अबतक शौचालय नसीब नहीं हुआ है। जिम्मेदारों की स्वच्छता पर मनमानी का यह जिले में सबसे बड़ा उदाहरण है।

कटनीOct 02, 2019 / 12:20 pm

balmeek pandey

Negligence in open defecation free campaign in Katni district

कटनी. 30 सितंबर 2018 को कटनी जिला खुले शौच से मुक्त (Open defecation free) (ओडीएफ) घोषित हो चुका है। (sanitation) जिले को यह तमगा भले ही मिले एक साल का समय बीत गया गया हो, लेकिन हकीकत तो अभी यह है कि कई घरों में जहां अब भी प्रसाधन नहीं है। (Clean India Mission) आपको जानकर ताज्जुब होगा कि जिले के 5500 परिवारों को अबतक शौचालय नसीब नहीं हुआ है। जिम्मेदारों की स्वच्छता पर मनमानी का यह जिले में सबसे बड़ा उदाहरण है। वहीं जिन घरों में प्रसाधन बन गए हैं उनमें से कई के यहां उपयोग लायक नहीं हैं या फिर वे पानी के अभाव, संकीर्ण जगह, अपूर्ण प्रसाधन आदि की समस्या के चलते उसका उपयोग नहीं कर पा रहे। उल्लेखनीय है कि इस अभियान को क्रॉस चेक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मई माह में अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के हतहत स्वच्छताग्राही सर्वे के लिए लगाए गए थे। बता दें कि 2011-12 में हुए बेसलाइन सर्वे के आधार पर ही प्रसाधन बनाने की औपचारिकता जिला प्रशासन व जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायतों व ग्राम पंचायतों के माध्यम से की गई। एक लाख 87 हजार 605 प्रसाधनों के साथ जिला ओडीएफ हो गया है।

 

इस जिले में नदी पुनर्जीवन को लेकर सामने आई बड़ी बेपरवाही, पांच साल में होने हैं 20 हजार काम, पांच माह में 1736 में से मात्र 81 हुए पूर्ण

 

मई में हुआ था आंकलन
स्वच्छता आंकलन 15 मई तक 997 गांव में चला था। सर्वे के लिए 532 स्वच्छताग्राही लगाए गए थे। 1626 संस्थाओं में भी स्वच्छता आंकलन कराया गया था। जिन घरों में प्रसाधन नहीं है या फिर उपयोगहीन हैं उसके बाद काम होना था वह नहीं कराया गया। काबिले गौर है है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वच्छता पर कार्यक्रम किया जा रहा है, लेकिन बापू के सपने से अभी भी कई परिवार महरूम हैं। अब दो अक्टूबर को ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। जिनके घरों में प्रसाधन नहीं है इसमें यह बात सामने आए कि पूर्व में कोई लाभ नहीं मिला। परिवार विघटित किया जा चुका है। दो अक्टूबर को यह प्रक्रिया हो सकती है।

 

विधायक, जनपद अध्यक्ष संग अफसरों ने थामी झाड़ू, शहर से लेकर गांव को चमकाया अधिकारी-कर्मचारियों ने किया श्रमदान



उद्देश्य पर नहीं काम
जिले को ओडीएफ करने के लिए हर अधिकारी-कर्मचारी का फोकस रहा है। इसमें यदि किसी स्तर पर गड़बड़ी हुई है तो उसे इस अभियान के माध्यम से पकड़ा जाना था। क्रॉस चेक करके यदि कहीं पर दोबारा प्रसाधन बनाए जाने की आवश्यकता थी या फिर मरम्मत की तो वह भी की जानी थी। इसके अलावा विचार परिवर्तन सहित अन्य समस्याएं निकलकर आती हैं तो फिर उसमें काम करके स्वच्छता अभियान न बनाकर इसे विचारधारा में परिवर्तन करने पर फोकस होना था वह नहीं हुआ।

 

तत्कालीन सीइओ ने बिना अनुमोदन गलत तरीके से किया रोजगार सहायकों का तबादला, अब पंचायत के अलावा विकास कार्य हो रहे प्रभावित

 

शहरी क्षेत्र में गंभीर समस्या
स्वच्छ भारत मिशन की हालत सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र में खराब है। 5 हजार से अधिक ऐसे परिवार अब भी शहर में रह रहे हैं, जिनके पास प्रसाधन ही नहीं है। पूरा परिवार खुले में शौच करने को विवश है। सबसे ज्यादा समस्या आधारकारकाप, प्रेमनगर, उडिय़ा मोहल्ला, इंद्रानगर, खिरहनी में है। शहर के उपनगरीय क्षेत्र में अधिक समस्या है। नगर निगम द्वारा स्वच्छता पर ध्यान नही नहीं दिया जा रहा।

 

शहर सरकार आपके द्वार: उसी दिन बैंक में जमा होगी राशि, प्रतिदिन होगी टैक्स की समीक्षा, आयुक्त ने जारी किए निर्देश

 

यह है जिले में स्वच्छता की हकीकत
केस 01
सुमित्रा पति छदामी महोबिया निवासी ग्राम खमरिया की मानें तो उनके घर में शौचालय नहीं हैं। उनकी इतनी सामथ्र्य भी नहीं है कि वे प्रसाधन का निर्माण करा सकें। मजबूरी में उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। कई बार सरपंच-सचिव से गुहार लगा चुकी है, लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला।

 

हाइपॉवर कमेटी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, गलत प्लेट के कारण धंसका करोड़ों का निर्माणाधीन कटनी नदी पुल

 

केस 02
सिया बाई निवासी सेमली विकासखंड ढीमरखेड़ा की रहने वाली हैं। सिया बाई के अनुसार 12 हजार रुपये की लागत का इनके घर में प्रसाधन तो बना है, लेकिन उसकी उपयोगिता नहीं है। गुणवत्ता विहीन शौचाल होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया, लिहाजा परिवार को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है।

 

श्मशान की भूमि पर सरपंच पति की नजर, तानना शुरू कर दिया बिल्डिंग, ऐसे सामने आया मामला

 

केस 03
जिलेभर में कई ऐसे परिवार हैं, जिनक घर में शौचालय नहीं है। उन्हीं में शामिल हैं वृंदावन सेन निवासी ग्राम दशरमन। वृंदावन का कहना है कि गांव में अधिकांश लोगों के प्रसाधन बन गए हैं, लेकिन उनके घर पर नहीं बना। जबकि कई साल से वे परिवार से अलग रह रहे हैं।

 

1933 में तिलक राष्ट्रीय स्कूल में ठहरे थे बापू, सुलगाई थी आजादी की चिंगारी, आज वहां हो रहे विशेष कार्यक्रम, देखें वीडियो

 

केस 04
अधिकांश प्रसाधनों के निर्माण में सिर्फ औपचारिकता की गई है, जिससे प्रसाधन उपयोग के लायक नहीं है। ऐसा ही कुछ हाल है दशरमन के वृंदावन पटेल पिता कढ़ोरी लाल के शौचालय का। वृंदावन के अनुसार अधूरा प्रसाधन बनाया गया है। गड्ढा खुला है। गंदगी फैल गई है। बीमारी फैलने के कारण उपयोगहीन है।

इनका कहना है
बेसलाइन सर्वे के अनुसार जिला एक साल पहले ओडीएफ घोषित हो चुका है। जिन घरों में प्रसाधन नहीं है उनकी वास्तविकता का पता कराया जाएगा। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जगदीशचंद गोमे, जिला पंचायत सीइओ।

Hindi News / Katni / प्रदेश के ओडीएफ घोषित इस जिला में एक साल बाद भी 5500 परिवारों को शौचालय नसीब नहीं, सामने आई बड़ी मनमानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.