सूचना मिलते ही पहुंचे डीआइजी, एसपी व एएसपी
वारदात की सूचना मिलते ही रात में जीआरपी डीआइजी मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान फूड प्लाजा को सील कर दिया गया। जांच के लिए जबलपुर एफएसएल से डॉ. नीता जैन, आरआइवी सुमन ठाकुर ने पहुंचकर आवश्यक जांच की। वारदात बड़ी होने के कारण एसपी विनीत वर्मा व एएसपी प्रतिमा पटेल भी पहुंची और घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई शुरू कराई। एएसपी के निर्देशन में आरोपियों की पताशाजी व गिरफ्तारी की गई।
आरक्षक ने दिखाया जज्बा
फूड प्लाजा के अंदर जब घूनी संघर्ष होने लगा तो कर्मचारी छत में भागे और एक कमरें में अपने आप को बंद कर सुरक्षित किया और वहां से जीआरपी प्रभारी राकेश पटेल को सूचनी दी। तत्काल आरक्षक राघवेंद्र शर्मा व एक अन्य स्टॉफ दौड़ा तो वहां से आरोपी भागने लगे। चाकू चला रहे आरोपी को राघवेंद्र शर्मा ने दबोच लिया व कड़ी मशक्कत कर चाकू छुड़ाई।
इन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
बता दें कि हत्या व जानलेवा हमला आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने मिलकर किया है। इसमें मुख्य आरोपी अजय सेंगर फतेहपुर सहित अभय दुबे (19) निवासी सिविल लाइन, आशीष तिवारी (19) निवासी सिविल लाइन, रूस्तम खान (21) कोढ़ी मोहल्ला के पास सिविल लाइन, भगवानदास जायसवाल (25) खिरहनी फाटक, अजय निषाद (21) एनकेजे आदि ने मिलकर वारदात को अजाम दिया, जिसमें मुख्य आरोपी को छोड़कर पांचों आरोपियों को जीआरपी ने दबोच लिया है।
काम से निकाले जाने पर गुंडई कर रहा था अजय
फूड प्लाजा के मैनेजर प्रशांत सिंह ने बताया कि पहले फूड प्लाजा में काम अजय सेंगर काम कर चुका था, लगतार शराबखोरी, रुपयों की मांग आदि को लेकर काम से निकाल दिया गया था, लेकिन इस बाद भी आकर धमकी देता था व रुपयों की मांग करता था। शुक्रवार की शाम 6 बजे से रंगदारी करने पहुंचा, लेकिन डाट-डपटकर भगा दिया गया था, लेकिन रात में 12 बजे गुर्गों के साथ पहुंचा और दरवाजा में लात मारना शुरू किया और जब दरवाजा खोला गया तो सीधे अंदर हमलावर घुसे और तोडफ़ोड़ चालू कर दी और सो रहे कर्मचारियों पर चाकू से हमला बोल दिया। बदमाश काम पर रखे जाने के लिए लगातार डरा धमका रहे थे। अपनी धाक जमाने के लिए रात में हमला बोल दिया और जमकर दहशतगर्दी फैलाई।
जमकर हुई तोडफ़ोड़ व मारपीट
बता दें कि फूड प्लाजा सहित स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में कुछ लोग खड़े थे जिन्होंने वारदात को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान हमलावरों ने वहां पर खड़े वाहनों में भी तोडफ़ोड़ करके दहशत मचाने का प्रयास किया। इस तरह से शहर के प्रमुख स्टेशन में हुए हमले के बाद से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। इस तरह से बेखौफ हमलावर आ करके सो रहे निहत्थे फूड प्लाजा के कर्मचारियों पर वार किया और एक की नृशंस हत्या कर दी।
इनका कहना है
इस पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है। पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यदि स्टेशन में वेंडर अवैध हैं और इस तरह की स्थिति बनी है तो इसकी भी जांच होगी। स्टेशन के आसपास यदि कोई गिरोह ठहर रहा है तो उसपर कार्रवाई करेंगे। बेपरवाही पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
प्रतिमा पटेल, एएसपी रेल।