राज्य समन्वयक ने मनरेगा आयुक्त को लिखा पत्र
इस संबंध में डॉ. दिलीप कुमार राज्य समन्वयक मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम ने मनरेगा आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि मनरेगा परिषद के मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत स्वीकृत किचनशेड कम स्टोर रूम के साथ डाइनिंग हॉल निर्माण का प्राक्कलन एवं डाइंग के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम द्वारा शेड का निर्माण मनरेगा की राशि अभिसरण करने जिला पंचायत कटनी के प्रस्ताव के आधार पर अभिमत चाहा है। इस पर संयुक्त रूप से निर्माण के लिए सहमति दी गई है।
महिलाओं ने छोड़ी मजदूरी, स्वरोजगार की ओर बढ़ाया कदम, मशरूम की खेती से कमा रहीं हजारों रुपये
अब यह होगा किचन शेड का आकार
जिलेभर में एक कमरे का ही किशनशेड बनाया गया है। वहां पर सिर्फ खाना बनता है, और बच्चे मैदान में खाना खाते हैं। लेकिन अब 2.95 लाख रुपये से 32 वर्गमीटर से 25 फीसदी कम में निर्माण होगा। इसमें किचनशेड कम स्टोर रूम, सह डाइनिंग हॉल बनेगा।
इनका कहना है
स्कूलों में किचनशेड कम स्टोर रूम सह डाइनिंग हॉल बनाए जाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था। इसकी स्वीकृति मिल गई है। कटनी मॉडल अब पूरे प्रदेश में लागू होगा। इसका मुख्य उद््देश्य बच्चों को बेहतर माहौल देकर शिक्षित करना है।
जदगीश चंद्र गोमे, जिला पंचायत सीइओ।