कटनी-सिंगरौली डबल लाइन में लेटलतीफी और काम की धीमी गति को लेकर स्थानीय अफसर कोरोना संक्रमण की दुहाई दे रहे हैं। यह स्थिति तक है जब कोरोनाा संक्रमण के पीक में रहने के दौरान रेल मंत्रालय के अफसर दावा करते रहे हैं कि रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर के काम में तेजी से विस्तार हुआ है।
– कटनी से सिंगरौली के बीच कोयला परिवहन के कारण मालगाड़ी बहुतायत में चलती है। इससे यात्री ट्रेनों की निकासी मुश्किल हो जाती है। कई बार लाइन में खराबी आई तो यात्री ट्रेनों को लाइन क्लीयर होने के लिए एक घंटे से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ता है।
– सिंगल लाइन ट्रैक होने के कारण नई यात्री ट्रेनें नहीं चलाई जा रही है। चौबीस घंटे में गिने चुने ट्रेन होने के कारण यात्रियों को गंतव्य पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
– मार्च माह तक सरई ग्राम और आगे जून तक खन्नाबंजारी तक लाइन दोहरीकरण की संभावना।
– देवरा और आसपास 130 से 140 मीटर उंचाई के ब्रिज का काम शुरू तक नहीं हुआ। इनके पूरा होने में कम से कम दो साल समय लगने की बात।
– सिंगरौली से मझौली के बीच चल रहा डबल लाइन का काम, जून माह तक देवरा तक पूरा होने की संभावना।