एप से इन 11 बिंदुओं पर काम:
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मोबाइल एप पर 11 विशेष बिदुंओं पर काम होता है। कार्यकर्ता की दिनभर की एक्टिविटी उसमें फीड की जाती है। इसमें सर्वे रजिस्टर (परिवार विवरण), पोषण आहार स्टॉक पंजी, पोषण आहार वितरण पंजिका, प्री-स्कूल एजुकेशन पंजिका, गर्भवती एवं धात्री अभिलेख, टीकाकरण पंजिका, गृह भ्रमण पंजिका, विटामिन-ए पंजिका, वजन पंजिका, संदर्भ सेवाएं व जन्म व मृत्यु पंजीकरण अभिलेख का फीडिंग की जाती है।
इनका कहना है
आंगनवाड़ी बेहतर हों इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। केंद्र लेवर पर काम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान मिल रहा है। वर्क रिपोर्टिंग एप में रियल टाइम करती हैं, जिसका परिणाम है कि प्रदेश में जिला पहले और देश में चौथे पायदान पर है।
नयन सिंह, जिला परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग।