80 वेयरहाउस फुल अब फिर ओपन कैपों में 42 हजार एमटी भंडारित हो रही धान
नदी में जाता मिला कॉलोनी का गंदा पानी
यहां जांच के दौरान कालोनी का निर्माण नदी से निर्धारित दूरी पर होना पाया गया वहीं कालोनी से निकल रहा गंदा पानी सीधे नाले में जाता हुआ दिखाई पड़ा। अफसरों ने जांच मेंपाया कि गंदे पानी के ट्राटमेंट के सही इंतजाम नहीं किए गए है। अफसरों का कहना है कि इस लापरवाही पर बिल्डर को जल्द नोटिस जारी किया जाएगा।
नदी में जाता मिला कॉलोनी का गंदा पानी
यहां जांच के दौरान कालोनी का निर्माण नदी से निर्धारित दूरी पर होना पाया गया वहीं कालोनी से निकल रहा गंदा पानी सीधे नाले में जाता हुआ दिखाई पड़ा। अफसरों ने जांच मेंपाया कि गंदे पानी के ट्राटमेंट के सही इंतजाम नहीं किए गए है। अफसरों का कहना है कि इस लापरवाही पर बिल्डर को जल्द नोटिस जारी किया जाएगा।
हमसफर एक्सप्रेस में चढ़े एक दर्जन बदमाश, दर्जनों यात्रियों से मारपीट कर की लूटपाट
अस्पताल में भी हुई जांच
बरगवां स्थित एपेक्स हॉस्पिटल की शिकायत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में की गई शिकायत में बताया गया है कि यहां पर पार्किंग के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। हरे पेड़ भी काटे गए है। अस्पताल से निकलने वाला पानी खुले में छोड़ा जा रहा है। इस शिकायत के बाद एनजीटी ने जांच के आदेश दिए थे। पेड़ों की कटाई को लेकर पूछताछ की और पार्किंग इंतजामों का जायजा लिया। इसके अलावा अस्पताल से निकलने वाले पानी के निस्तार के भी इंतजाम देखे।
अस्पताल में भी हुई जांच
बरगवां स्थित एपेक्स हॉस्पिटल की शिकायत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में की गई शिकायत में बताया गया है कि यहां पर पार्किंग के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। हरे पेड़ भी काटे गए है। अस्पताल से निकलने वाला पानी खुले में छोड़ा जा रहा है। इस शिकायत के बाद एनजीटी ने जांच के आदेश दिए थे। पेड़ों की कटाई को लेकर पूछताछ की और पार्किंग इंतजामों का जायजा लिया। इसके अलावा अस्पताल से निकलने वाले पानी के निस्तार के भी इंतजाम देखे।
इनका कहना
शिवा बिल्डकॉन की कालोनी ग्रीन लैंड से निर्धारित दूरी पर पाई गई है। यहां कालोनी के पानी को सीधे नदी में मिलाया जा रहा है, इसको लेकर संबंधित को नोटिस जारी किया जा रहा है। एपेेक्स हॉस्पिटल में निर्धारित ङ्क्षबदुओं पर जांच की गई है। जांच रिपोर्ट एनजीटी को भेजी जाएगी।
प्रदीप मिश्रा, एसडीएम, कटनी
शिवा बिल्डकॉन की कालोनी ग्रीन लैंड से निर्धारित दूरी पर पाई गई है। यहां कालोनी के पानी को सीधे नदी में मिलाया जा रहा है, इसको लेकर संबंधित को नोटिस जारी किया जा रहा है। एपेेक्स हॉस्पिटल में निर्धारित ङ्क्षबदुओं पर जांच की गई है। जांच रिपोर्ट एनजीटी को भेजी जाएगी।
प्रदीप मिश्रा, एसडीएम, कटनी