कटनी

मासूम बच्चों की कलेक्टर से गुहार, बोले- ‘हमारे टीचर खाना नहीं देते, चरित्रहीन कहते हैं’, Watch Video

Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के सिमरा टोला की शासकीय प्राथमिक शाला का मामला कर देगा हैरान, बच्चे बोले ‘सर कहते हैं एक से ज्यादा रोटी नहीं मिलेगी, मैं अपने वेतन से कराता हूं मध्याह्न भोजन’…

कटनीAug 14, 2024 / 12:49 pm

Sanjana Kumar

कटनी में सरकारी स्कूल के बच्चे अभिभावकों के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट।

एक ओर सरकारें सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के नाम पर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने, उनकी अच्छी सेहत के लिए तमाम प्रयास कर रही है। मध्य प्रदेश में आए दिन शिक्षकों का एक नया रूप सामने आ रहा है। अब एक नया मामला एमपी के कटनी जिले का आया है। यहां एक संवेदनहीन शिक्षक की तानाशाही से परेशान मासूम बच्चे अपने अभिभावकों के साथ कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंच गए।
यहां बच्चों ने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव(Collector Dilip Kumar Yadav katni) से मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal) भरपेट न देने और पढ़ाई (Study) ना कराने की शिकायत की है। वहीं अभिभावकों (parents)ने भी शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से मामले में एक्शन लेने की गुहार लगाई है।
मध्य प्रदेश के कटनी जिले की शासकीय प्राथमिक शाला सिमरा टोला (Government Primary School) के छोटे-छोटे बच्चे अभिभावकों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां इन मासूम बच्चों ने भरपेट मध्याह्न भोजन ना दिए जाने और पढ़ाई न होने की शिकायत की है। वहीं कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे मामले की जांच कराएं और कार्रवाई करें।

कलेक्ट्रेट में बोले मासूम, सर कहते हैं एक ही रोटी देना

छोटे-छोटे बच्चों ने कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव (IAS) से शिकायत करने पहुंचे बच्चों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें मध्याह्न भोजन कम दिया जाता है। उनके सर श्याम किशोर बेन कहते हैं….’एक से ज्यादा रोटी नहीं मिलेगी। मैं अपने वेतन से मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal) कराता हूं। तुम्हारी पेमेंट से भोजन नहीं खिलाते हैं। इसलिए जितनी मर्जी होगी, उतना ही भोजन कराऊंगा।’

बच्चे बोले सर पढ़ाई भी नहीं कराते

बच्चों ने कलेक्टर से कम मध्याह्न भोजन मिलने की शिकायत के साथ ही पढ़ाई ना कराने की भी शिकायत की है। बच्चों ने कहा कि उनके टीचर श्याम किशोर बेन उन्हें पढ़ाते भी नहीं हैं और हर रोज सिर्फ गिनती-दूनिया ही पढ़ाते हैं। हमारे स्कूल में दो टीचर हैं दोनों ही बैठे रहते हैं।

अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप

कलेक्ट्रेट में सर की शिकायत करने पहुंचे बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक भी शिकायत करने उनके साथ पहुंचे थे। उन्होंने श्याम किशोर बेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में एक बच्ची की मां का कहना था कि स्कूल के शिक्षक श्याम किशोर बेन मेरी बेटी को चरित्रहीन कहते हैं। मां ने कहा कि सर ने मुझसे ये शब्द कहे कि चरित्र हीन है आपकी बेटी।
ये भी पढ़ें: दुनिया भर में फेमस हैं यहां की सड़ियां, डिजाइन ऐसे कि इन्हें खरीदे बिना नहीं रह पाएंगी

बाई ने बताया स्कूल में हैं 27-28 बच्चे, सर लगाते हैं फटकार

मध्याह्न भोजन बनाने वाली बाई दीपक साहू का कहना है कि सर कहते हैं एक से ज्यादा रोटी नहीं मिलेगी। दीपक ने कहा कि श्याम किशोर बेन सर कम खाना देने को कहते हैं। वो कहते हैं कि एक से ज्यादा रोटी नहीं मिलेगी।
शिकायत करने पहुंचे बच्चों और अभिभावकों का कहना है कि कलेक्टर सर ने टीचर श्याम किशोर बेन को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। बच्चों ने कहा कि कलेक्टर सर बोले हैं सस्पेंड करो टीचर को।

ये भी पढ़ें: Kolkata Rape murder Case: राजधानी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डॉक्टर, दूसरे दिन भी OPD बंद

ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: आजादी के बाद भी यहां तिरंगा फहराना था गुनाह, वंदे मातरम् कहते ही की जाती थी हत्या

संबंधित विषय:

Hindi News / Katni / मासूम बच्चों की कलेक्टर से गुहार, बोले- ‘हमारे टीचर खाना नहीं देते, चरित्रहीन कहते हैं’, Watch Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.