दीक्षाभूमि एक्सप्रेस में इस तरह चढ़ा खाना
कटनी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11045 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस में अवैध रूप से भोजन सप्लाई किए जाने का मामला सामने आया है। गत दिवस स्टेशन पर संचालित एक स्टॉल के कर्मचारी ट्रेन में खाना चढ़ाते हुए नजर आए। इस खाने को एसी कोच के केबिन में चादर-कंबल रखने की जगह पर छिपाया गया, जिससे कार्रवाई से बचा जा सके।
ऐसे चल रहा अवैध कारोबार
– कटनी स्टेशन से गुजरने वाली उन ट्रेनों में अवैध वेंडर चलते हैं, जिनमें पेंट्रीकार नहीं है। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले ही अवैध वेंडर यात्रियों से भोजन का आर्डर ले लेते हैं।
– ट्रेन के कटनी व मुड़वारा स्टेशन में पहुंचने पर अवैध रूप से खाना एसी कोच में छिपाकर रख दिया जाता है। कई बार इन खाने को एसी कोच के कबल व चादर रखने वाले केबिन में रखा जाता है।
– ट्रेन चलने के बाद आर्डर के अनुसार ट्रेन में खाने के साथ मौजूद अवैध वेंडर आर्डर के अनुसार खाना यात्रियों की सीट तक पहुंचा देते हैं।
भोजन सप्लाई के लिए अधिकृत न होने के बावजूद ट्रेन में खाना पहुंचाने वाले स्टॉल संचालक व वेंडर्स पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कटनी स्टेशन पर मामले की जांच कराएंगे।
– बेंजामिन मोसिस, मैनेजर, आईआरसीटीसी जबलपुर
दीक्षाभूमि एक्सप्रेस में अवैध रूप से भोजन सप्लाई किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी प्रेषित कर कार्रवाई की जाएगी।
– नावेद सिद्दकी, एसएमसी, कटनी