scriptबिना अनुमति ट्रेन में पहुंच रहा खाना, एसी केबिन में छिपाकर रख रहे वेंडर | indian railway, katni junction, vendors, food, illegal business, katn | Patrika News
कटनी

बिना अनुमति ट्रेन में पहुंच रहा खाना, एसी केबिन में छिपाकर रख रहे वेंडर

जंक्शन के कटनी व मुड़वारा स्टेशन में चल रहा खाने का अवैध कारोबार, ट्रेन में अवैध वेंडर ले रहे ऑर्डर, सीट तक पहुंचा रहे खाना

कटनीSep 11, 2022 / 06:30 pm

narendra shrivastava

 indian railway, katni junction, vendors, food, illegal business, katni news

indian railway, katni junction, vendors, food, illegal business, katni news

कटनी। जंक्शन के तीनों रेलवे स्टेशन पर खाने का अवैध कारोबार चल रहा है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की बिना अनुमति खानपान ठेकेदार ट्रेनों (बिना पेंट्रीकार वाली) में अवैध रूप से यात्रियों तक खाना पहुंचा रहे हैं। यह अवैध कारोबार चोरी छिपे नहीं बल्कि खुलेआम हो रहा है। यात्रियों को परोसा जाने वाला भोजन ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही एसी कोच की केबिन में छिपाकर रख दिया जाता है और ट्रेन के चलते ही यहीं भोजन यात्रियों को परोस दिया जाता है।
कटनी व मुड़वारा स्टेशन पर चल रहे इस खेल में रेलवे अधिकारी, आरपीएफ व आईआरसीटीसी अफसरों की भूमिका संदेह के घेरे में है। यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल भी उठ रहे हैं। रेलवे के अफसरों के मुताबिक क्वालिटी कंट्रोल और यात्री सुरक्षा को देखते हुए ही अधिकृत वेंडरों और कंपनियों के माध्यम से खाना सप्लाई किया जाता है। बाहरी खाने से कई बार जहरखुरानी हो जाती है, क्योंकि इसमें यात्री अपना नाम, मोबाइल नंबर और सीट नंबर तक शेयर करता है। ऐसे में वह आसान शिकार बन सकता है। इसके अलावा यह खाना साफ-सुथरा है या नहीं, इसका भी पता नहीं चल पाता है। जानकारी के अनुसार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने ट्रेनों में खाने की सप्लाई के लिए बड़े और नामी फूड सप्लायर्स को अधिकृत किया है, लेकिन कटनी में छोटे-मोटे रेस्टोरेंट संचालक व स्टेशन पर स्थित स्टॉल के संचालक ट्रेनों में पर्चे बांटकर फोन पर खाने का ऑर्डर ले रहे हैं और यात्रियों को खाना सप्लाई भी कर रहे हैं।

दीक्षाभूमि एक्सप्रेस में इस तरह चढ़ा खाना
कटनी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11045 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस में अवैध रूप से भोजन सप्लाई किए जाने का मामला सामने आया है। गत दिवस स्टेशन पर संचालित एक स्टॉल के कर्मचारी ट्रेन में खाना चढ़ाते हुए नजर आए। इस खाने को एसी कोच के केबिन में चादर-कंबल रखने की जगह पर छिपाया गया, जिससे कार्रवाई से बचा जा सके।

ऐसे चल रहा अवैध कारोबार
– कटनी स्टेशन से गुजरने वाली उन ट्रेनों में अवैध वेंडर चलते हैं, जिनमें पेंट्रीकार नहीं है। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले ही अवैध वेंडर यात्रियों से भोजन का आर्डर ले लेते हैं।
– ट्रेन के कटनी व मुड़वारा स्टेशन में पहुंचने पर अवैध रूप से खाना एसी कोच में छिपाकर रख दिया जाता है। कई बार इन खाने को एसी कोच के कबल व चादर रखने वाले केबिन में रखा जाता है।
– ट्रेन चलने के बाद आर्डर के अनुसार ट्रेन में खाने के साथ मौजूद अवैध वेंडर आर्डर के अनुसार खाना यात्रियों की सीट तक पहुंचा देते हैं।

भोजन सप्लाई के लिए अधिकृत न होने के बावजूद ट्रेन में खाना पहुंचाने वाले स्टॉल संचालक व वेंडर्स पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कटनी स्टेशन पर मामले की जांच कराएंगे।
– बेंजामिन मोसिस, मैनेजर, आईआरसीटीसी जबलपुर

दीक्षाभूमि एक्सप्रेस में अवैध रूप से भोजन सप्लाई किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी प्रेषित कर कार्रवाई की जाएगी।
– नावेद सिद्दकी, एसएमसी, कटनी

Hindi News / Katni / बिना अनुमति ट्रेन में पहुंच रहा खाना, एसी केबिन में छिपाकर रख रहे वेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो