मामला कटनी शहर के शारदा मंदिर के समीप मदन मोहन चौबे वार्ड निवासी अमर दहायत का है। अमर ने 25 सितंबर को एसपी कटनी के नाम सौंपे शिकायत में बताया था कि उसके नाम से सुभाष चौक के समीप आंध्रा बैंक अमर ट्रेडर्स के नाम पर 3 सितंबर 2016 को खाता खोला गया। जिसका क्रमांक 170111100004173 है। पीडि़त का कहना है कि इस खाते की जानकारी उन्हे तब मिली जब इंकम टैक्स से कुछ माह पहले ही नोटिस आया। नोटिस के बाद पता चला कि 3 सितंबर 2016 से 8 दिसंबर 2018 के बीच तीन अलग इंट्री दर्ज है। इसमेंं 57 लाख 99 हजार, 79 लाख 75 हजार 776 और 1 करोड़ 37 लाख 74 हजार 776 रूपए शामिल है।
पीडि़त का आरोप है कि आंद्रा बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत से खाते खोलकर नोटबंदी के दौरान गड़बड़ी की गई। इस मामले में एसपी से शिकायत के चार माह बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले को एसपी कटनी सुनील जैन बताते हैं कि शिकायत की जानकारी मुझे नहीं है। अगर ऐसा हुआ भी है तो यह इंकम टैक्स और 30 लाख रुपए से ज्यादा की गड़बड़ी पर इडी से जुड़ा मामला है।