कटनी के इन कर्मियों ने जमाया है कब्जा
कटनी जीआरपी के पांच कर्मचारी हैं जिनको रेलवे ने गलत तरीके से कब्जा जमाने में रिकवरी का नोटिस जारी किया है। इसमें इसमें सहायक उप निरीक्षक शालिकराम तिवारी आरबी/1/278/बी क्वार्टर में, आरक्षक अरुण सिंह आरबी/1/278/ए क्वार्टर में, आरक्षक लोक सिंह आरबी/1/278/सी क्वार्टर में, जंग बहादुर सिंह आरबी/1/278/डी क्वार्टर एनकेजे सहित कटनी में राकेश परतेती आरबी/1//46/एच में कब्जा किया जाना बताया गया है।
इनका कहना है
जो कर्मचारी बगैर आदेश, बिना स्वीकृति के रह रहा है उसमें रिकवरी की कार्रवाई होगी। यदि जो कर्मचारी नियम संगत रहा है तो सरकार वहन करती है। इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
सुनील कुमार जैन, एसआरपी।
रेलवे क्वार्टरों में कुछ जीआरपी के अधिकारी-कर्मचारी नियम विरुद्ध तरीके से रह रहे थे। जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। क्वार्टरों में मरम्मत सहित डिस्मेंटल की कार्रवाई होना है। रेलवे द्वारा जीआरपी को सुविधा दी जाती है, उसके भी नियम हैं। न कि कब्जा करें।
डॉ. मनोज सिंह, डीआरएम।