पढ़ें ये खास खबर- महानदी के घुघरी घाट पर रेत का अवैध खनन, पानी के अंदर बने कई फिट गहरे गड्ढे, सब जानते हुए भी जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
बार बार आग भड़कने के ये हैं मुख्य कारण
कोतवाली थना प्रभारी विजय विश्वकर्मा के मुताबिक, ‘आग दो कारणों से बार भार भड़क रही है। एक तो प्लास्टिक कनेक्शन और वहीं भीषण गर्मी, जो नमी नहीं बनने दे रही।’ फिलहाल, आग लगने की वजह क्या है इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। आग लगने से आसपास के इलाके में भी अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया है।
तड़के लोगों ने भड़कते हुए देखे आग के शोले
बता दें कि यहां पर एक सिंघी व्यापारी की आनंद प्लास्टिक की दुकान है, जिसपर सुबह लोगों ने भीषण धुआं उठते देखा। तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। सुबह से अब तक 4 से 5 दमकल वाहन कर चुके हैं आग बुझाने का प्रयास। लेकिन, प्लास्टिक के संपर्क में आने से आग बुझने के कुछ ही देर बाद दौबारा से भड़क उठती है। फिलहाल, दमकर कर्मियों ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर आगग पर काबू पाने का कार्य शुरु कर दिया है। इसी दौरान आग बुझाने जा रहा फायर ब्रिगेड का वाहन अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसा।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में