कटनी

महाराष्ट्र से ट्रकों में लाया गया कोरोना का कचरा, यहां खुले में फैंका जा रहा था

कटनी में महाराष्ट्र से लाकर कोरोना अपशिष्ट खुले इलाके में फैका जा रहा है, जबकि नियमों पर गौर करें तो इस कोरोना अपशिष्ट को कड़ी निगरानी में नष्ट करना होता है। ताकि, संक्रमण के फैलाव से बचा जा सके।

कटनीNov 29, 2020 / 06:01 pm

Faiz

महाराष्ट्र से ट्रकों में लाया गया कोरोना का कचरा, यहां खुले में फैंकने की थी तैयारी

कटनी/ मध्य प्रदेश में जहां एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी से कई जिलों में अपने पांव पसार रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कटनी जिले में कोरोना को लेकर एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। जिले में महाराष्ट्र से लाकर कोरोना अपशिष्ट खुले इलाके में फैका जा रहा है, जबकि नियमों पर गौर करें तो इस कोरोना अपशिष्ट को कड़ी निगरानी में नष्ट करना होता है। ताकि, संक्रमण के फैलाव से बचा जा सके।

 

पढ़ें ये खास खबर- बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं, कलेक्टर ने मैदान में उतरकर खुद बनाए 100 से 500 रुपये के चालान

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://youtu.be/iEZSZbEtiAw

कोरोना अपशिष्ट को जलाने के बजाए खुले में फेंका जा रहा

महाराष्ट्र से जिले में दो ट्रकों के माध्यम से कचरा लेकर जिले के कैमोर में पहुंते थे, यहां कलेहरा पंचायत की सीमा पर खुले इलाके में ये कचरा फेंका जा रहा था। दोनों ट्रकों में अन्य कचरे के साथ साथ कोरोना अपशिष्ट भी मौजूद है। जिसे जलाने के लिए कैमोर स्थित एसीसी प्लांट लाए जाने वाले वाहनों को चालक खुले में फेंक कर जाने का मामला सामने आया है। रविवार दोपहर कैमोर व कलेहरा पंचायत की सीमा पर दो ट्रक चालकों द्वारा कचरे को खुले में फेंका जा रहा था। जैसे ही, स्थानीय लोगों को पता लगा तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर कचरा फैंके जाने का विरोध किया। नागरिकों ने बताया कि दूसरे प्रांत से जलाने के लिए लाए जाने वाले कचरे को एसीसी प्लांट में जलाने के बजाए खुले में फेंका जाना गलत है। इससे नागरिकों को दूसरी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- विधायक पर जानलेवा हमला : बात करने के बहाने कार में बैठा हमलावर, हाथापाई करते हुए दबाया गला

Hindi News / Katni / महाराष्ट्र से ट्रकों में लाया गया कोरोना का कचरा, यहां खुले में फैंका जा रहा था

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.