विधायक ने कहा जीवन में आत्मविश्वास बढ़ाता है खेल, खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत
लंबित प्रकिया करें शीघ्र पूर्ण
नगर की बहुप्रतिक्षित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के संबंध में कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों ने नक्शा स्वीकृति के लिए जमा किए गए प्रकरणों की जानकारी ली। नक्शे स्वीकृति में आ रही परेशानियों की जानकारी मांगी। जिसपर ट्रांसपोर्टनगर योजना प्रभारी सुनील सिंह एवं जागेन्द्र सिंह ने बताया गया कि 30 व्यवसाईयों द्वारा नक्शे जमा किये गए हैं जिसमें से 9 ट्रांसपोर्टरों की राशि जमा हो चुकी है। शेष 21 की राशि जमा होना बाकी है। ट्रांसपोर्ट नगर के प्लाटों का साइज एवं आर्किटेक्ट के संबंध में भी जानकारी ली। 30 ट्रांसपोर्टर्स का स्थल पर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने कहा। शेष 62 ट्रांसपोटर्स के नक्शा स्वीकृति एवं निर्माण कार्य के लिए ट्रांसपोटर्स से सतत संपर्क में रहकर योजना को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
खास-खास:
– सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से समाधान करने, कंट्रोल रूम में स्थापित नंबर 1969 में नगर निगम से संबंधित समस्त प्रकार की शिकायतों को अटेंड करने कहा।
– पीरबाबा के पूर्व स्थित पुलिया में पर्याप्त हाई मास्क लाईट लगाकर प्रकाश व्यवस्था किए जाने, सागर पुलिया के बाजू से कब्रिस्तान पहुंच मार्ग पर खदान के पास की सड़क चौडीकरण के दिए निर्देश।