scriptइस शहर में कलेक्टर के इन निर्देशों पर हुआ अमल तो बदला-बदला नजर आएगा शहर, बनी है खास योजना | Collector made development plan in Katni city | Patrika News
कटनी

इस शहर में कलेक्टर के इन निर्देशों पर हुआ अमल तो बदला-बदला नजर आएगा शहर, बनी है खास योजना

कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने विगत दिवस शहर का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधार के निर्देष दिए हैं। उन्होंने यातायात व्यवस्था, निर्माण कार्य, शहर सौंदर्यीकरण कार्य व जमीनों में हुए अतिक्रमण को लेकर जायजा लिया। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों पर नाराजगी भी जताई। निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए।

कटनीFeb 10, 2020 / 10:09 am

balmeek pandey

Katni Municipal Corporation's negligence in the collection of property tax,Negligence of administration to remove encroachment in Katni city

Katni Municipal Corporation’s negligence in the collection of property tax,Negligence of administration to remove encroachment in Katni city

कटनी. कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने विगत दिवस शहर का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधार के निर्देष दिए हैं। उन्होंने यातायात व्यवस्था, निर्माण कार्य, शहर सौंदर्यीकरण कार्य व जमीनों में हुए अतिक्रमण को लेकर जायजा लिया। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों पर नाराजगी भी जताई। निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सागर पुलिया तक विश्राम बाबा गेट, माधवनगर गेट सहित विभिन्न चौराहे और सड़क के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण, कलेक्ट्रेट के सामने सड़क के किनारे के पैच को व्यवस्थित करने, नारायण शाह गेट विश्राम बाबा के समीप लोक निर्माण विभाग को चहार दीवारी के दोनों सिरे पर सौंदर्यीकरण के कार्य करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को दिए। माधवनगर के गेट के चौराहे पर सिग्नल चालू करने, रिक्त पैच को जिगजैग फेन्सिंग लगाकर ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने कहा। बरगवां औद्योगिक क्षेत्र के सामने बन रहे सेल्फी प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। ग्रीन बेल्ट प्लान्टेशन में स्टील की फेन्सिंग और दूसरे हिस्से में पार्किंग विकसित करने, दुगाड़ी नाला की पुरानी पुलिया को साफ-सुथरा कर रेलिंग लगाने कहा। सड़क से एमएसडब्ल्यू के पीछे अमकुही की पहाड़ी को बम्बू प्लांटिंग और व्यू प्वाइंट के रूप में विकसित करने की भी बात कही। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, एसडीएम बलबीर रमण, तहसीलदार मुनौव्वर खान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

 

दबंगई: मकान में रह रहे आठ परिवार, बगैर नोटिस दिए व खाली कराए ही मकान मालिक तुड़वाने लगा धड़ाधड़ बिल्डिंग, देखें वीडियो

 

खास-खास:
घंटाघर चौक का सौंदर्यीकरण कर भारी वाहन और माल वाहक वाहनों का ठहराव प्रतिबंधित कर ट्रांन्सपोर्ट नगर में शिफ्ट करने दिए निर्देश, वाहन हटाए जाने की कार्रवाई का चालकों ने किया विरोध, स्थान की मांग को लेकर एसपी से की मुलाकात, आज फिर कलेक्टर से करेंगे चर्चा। शिव मंदिर के समीप ऑटो स्टैंड बनाए जाने की बात पर भी लोगों ने जताई नराजगी।
– एलआइसी के पीछे के सुधार न्यास के आधिपत्य वाले खाली मैदान का लिया जायजा, आदिम जाति कन्या हॉस्टल जाने के लिये स्वीकृत मार्ग के लिये नगर निगम को लेआउट देने और राजस्व विभाग को डिमार्केशन कराकर सड़क निर्माण कराने के दिए निर्देश।
– कटाये घाट जाने वाली सड़क की संकीर्ण पुलिया के चौड़ीकरण के लिए डीपीआर बनाने और सुरम्य पार्क में प्रवेश द्वार के पास सेल्फी प्वाइंट बनाने और दोनों प्रवेश द्वार के गेट की साज सज्जा ग्रेनाईट पत्थर से कराने के निर्देश दिए, पार्क में बैठने के लिये स्टोन बेन्च लगाने कहा।
– यातायात व्यवस्था के सुधार के लिये थाना तिराहा से अस्पताल रोड तक पैदल चलकर निरीक्षण किया, विश्वकर्मा पार्क के चौराहे का भी निरीक्षण किया। नगर निगम के हैण्ड पम्प चबूतरे पर समोसे वाले द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर फाइन लगाने के निर्देश दिए।
– विश्वकर्मा पार्क के चौक पर वाहनों की पार्किंग हटाकर केवल दो पहिया वाहनों की पार्किंग कराने, घण्टाघर स्तंभ को सुन्दर बनाने घण्टाघर के पास मालवाहक लोडर एवं अन्य चार पहिया वाहनों की पार्किंग नहीं कराए जाने कहा।
– कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि घण्टाघर चौक पर 15 जनवरी से मालवाहक और भारवाहन को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। इन वाहनों को ट्रान्सपोर्ट नगर शिफ्ट किया जा रहा है।

 

ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन पर अतिक्रमण, केला का हटाया, गुल्लू के रसूख के आगे नतमस्तक हुआ नगर निगम अमला, देखें वीडियो

 

दो करोड़ का बना डीपीआर
बस स्टेण्ड के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि सीसी फर्सीकरण, पार्किंग, वीआइपी लाउन्ज, दुकानों सहित लगभग 2 करोड़ का डीपीआर बनाया गया है। कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर यात्री प्रतीक्षालय में पंखे और बेंच लगाने के निर्देश दिए। सड़कों के किनारे और बस स्टेण्ड में बिखरे हुये मोटर वाहनों के कबाड़ को हटाने कहा। ट्रान्सपोर्ट नगर में ग्रीन बेल्ट विकसित करने, अनुज्ञा प्राप्त ट्रान्सपोर्टर्स को शिफ्ट कराने कहा।

Hindi News / Katni / इस शहर में कलेक्टर के इन निर्देशों पर हुआ अमल तो बदला-बदला नजर आएगा शहर, बनी है खास योजना

ट्रेंडिंग वीडियो