कटनी

इस जंक्शन में ऑटो चालक बना लेते हैं चक्रव्यूह, स्टेशन से बाहर निकलने में यात्रियों को होती है बड़ी मुश्किल

मुख्य रेलवे स्टेशन के सामने ऑटो चालकों की मनमानी से रेलवे यात्री खासे परेशान हैं। ट्रेन के आते ही ऑटो चालक मुख्य गेट से लेकर निकासी द्वार तक ऑटो लगा लेते हैं। जिससे यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कटनीMar 15, 2020 / 12:15 pm

balmeek pandey

Auto drivers arbitrary in Katni railway junction

कटनी. मुख्य रेलवे स्टेशन के सामने ऑटो चालकों की मनमानी से रेलवे यात्री खासे परेशान हैं। ट्रेन के आते ही ऑटो चालक मुख्य गेट से लेकर निकासी द्वार तक ऑटो लगा लेते हैं। जिससे यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आरक्षण केंद्र से लेकर स्टेशन के मुख्य द्वार व शहर की ओर बने प्रवेश द्वार तक बीच सड़क ऑटो चालक ऑटरिक्शा खड़ा कर लेते हैं। खुद गेट में खड़े होकर यात्रियों को बैठाने खींचतान करते हैं। ऐसे में स्टेशन जाने वाले यात्री व स्टेशन से बाहर आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी होती है। पिछले कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता। अव्यवस्था के चलते हर समय यात्री खासे परेशान रहते हैं। ऑटो स्टैंड भारी-भरकम होने के बाद भी खाली पड़ा रहता है। यहां पर व्यवस्था के लिए कई प्रयास किए गए लेकिन सफल नहीं हो पा रहे। प्रीपेड बूथ भी खत्म हो गया है, जिससे और व्यवस्था बिगड़ गई है।

 

देवास की कंपनी ने लिया टेंडर, कटनी से सीधे होगा कान्हा टाइगर रिजर्व का सफर, चलेंगी इंट्रा इंटरसिटी बसें

 

चार थानों की पुलिस नहीं संभाल पा रही व्यवस्था
मुख्य रेलवे स्टेशन के सामने यातायात व्यवस्था को लेकर चार थानों की पुलिस पर जिम्मेदारी है, इसके बाद भी मनमानी जारी है। आरपीएफ थाना को हमेशा व्यवस्था पर ध्यान देना है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जाता। मुख्य स्टेशन के सामने जीआरपी थाना है। यहां का स्टॉफ जाम को देखता रहता है, लेकिन कार्रवाई नहीं करता। इसके अलावा कोतवाली और यातायात पुलिस भी यहां से भ्रमण कर निकल जाती है। इसके बाद भी व्यवस्था बिगड़ी रहती है।

 

मुख्य गेट बंद कर ली जा रही थी 12वीं बोर्ड परीक्षा, डीइओ के खुलवाने पर भी केंद्राध्यक्ष ने नहीं खोला, नकल की आशंका, जारी हुआ नोटिस

 

खास-खास:
– सुबह, दोपहर और शाम को ट्रेनों की संख्या बढऩे पर होती है अधिक समस्या।
– एक ऑटो में जबतक 10 से 12 सवारी नहीं बैठ जाती तबतक चालक नहीं बढ़ाते।
– इ-रिक्शा चालक भी बीच सड़क खड़ा कर बैठाते हैं सवारी, लगाते हैं जाम।
– स्टेशन के सामने सहित दिलबहार चौराहा तक रहती है चालकों की धमाचौकड़ी।

इनका कहना है
व्यवस्था को लेकर आरपीएफ टीम राउंड लगाती है। इसमें जीआरपी, सिविल और यातायात पुलिस को भी ध्यान देना चाहिए। व्यवस्था न बिगड़े, यात्रियों को परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा।
धर्मेंद्र पटेल, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी।

 

महिला ट्रैक मेंटेनर को बड़ी सौगात, अब अन्य विभाग में कर सकेंगी काम, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने उठाया था मुद्दा

 

अधिकांश समय ऑटो चालकों को समझाइश दी जाती है। आरक्षकों को भी कार्रवाई के लिए तैनात किया जाता है। स्टेशन के सामने की व्यवस्था न बिगड़े इसको लेकर और ध्यान दिया जाएगा।
डीपी चड़ार, जीआरपी थाना प्रभारी।

हमेशा स्टेशन का राउंड लिया जाता है। होली के चलते अभी कार्रवाई थोड़ा कम हो गई थी। शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। ऑटो व इ-रिक्शा चालकों को भी समझाइश दी जाएगी। नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
राघवेंद्र भार्गव, यातायात प्रभारी।

Hindi News / Katni / इस जंक्शन में ऑटो चालक बना लेते हैं चक्रव्यूह, स्टेशन से बाहर निकलने में यात्रियों को होती है बड़ी मुश्किल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.