कटनी

मुख्य गेट बंद कर ली जा रही थी 12वीं बोर्ड परीक्षा, डीइओ के खुलवाने पर भी केंद्राध्यक्ष ने नहीं खोला, नकल की आशंका, जारी हुआ नोटिस

जिले में चल रही माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल बोर्ड की परीक्षा में मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों की मिलीभगत से जमकर मनमानी हो रही है।

कटनीMar 14, 2020 / 10:30 am

balmeek pandey

rbse exam 2020

कटनी. जिले में चल रही माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल बोर्ड की परीक्षा में मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों की मिलीभगत से जमकर मनमानी हो रही है। विजयराघवगढ़ के भैंसवाही स्कूल में नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीइओ जगदीश चंद्र होमे के निरीक्षण में जहां नकलों का जखीरा मिला था तो वहीं शुक्रवार को तेवरी हॉयर सेकंडरी स्कूल में भी मनमानी सामने आई है। औचक निरीक्षण पर जिला शिक्षा अधिकारी बीबी दुबे पहुंचे तो मुख्य गेट बंद मिला। डीइओ के खुलवाने पर भी नहीं खोला गया। काफी देर तक जब केंद्राध्यक्ष ने गेट नहीं खुलवाया तो साइड गेट से परीक्षा केंद्र का निरीक्षण डीइओ ने किया। इस पर केंद्राध्यक्ष एसएस परते को नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जवाब मांगा गया है। इसमें नकल की संभावना जताई गई है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र में गंदगी भी। इसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने फटकार लगाते हुए भृत्य रामनरेश यादव, अनोद यादव व घीसल प्रसाद को अवैतनिक करने की कार्रवाई की है। बता दें कि शुक्रवार को जिले के 83 केंद्रों में कक्षा 12वीं की परीक्षा हुई है। इसमें 9 हजार 902 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जिनमें से 9 हजार 763 परीक्षार्थी शामिल हुए और 146 अनुपस्थित रहे।

 

आयुक्त के फर्जी दस्तखत कर हितग्राहियों को राशि जारी करने बैंक में भेज दिए प्रकरण, इजीआइएस कंपनी के कर्मचारियों ने किया कारनामा

 

प्रश्नपत्र नहीं किए गए थे सील
परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष सहित पर्यवेक्षकों की भी लापरवाही सामने आई है। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद अनुपस्थित परीक्षार्थियों के प्रश्नपत्र जमा करने होते हैं, लेकिन जमा कराकर उन्हें सील नहीं किया गया। बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी ने तेवरी, बहोरीबंद, बाकल, कूड़ामर्दानगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया। शुक्रवार को कक्षा 12वीं फिजिक्स, इतिहास, व्यवसायिक अध्ययन की परीक्षा आयोजित हुई।

इनका कहना है
तेवरी स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान निरीक्षण में मनमानी पाई गई है। परीक्षा के दौरान मुख्य गेट बंद मिला। कहने पर भी केंद्राध्यक्ष ने नहीं खोला। लापरवाही पर नोटिस जारी किया है। गंदगी पर तीन भृत्यों को अवैतनिक किया है। मामले की जांच जारी है।
बीबी दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी।

Hindi News / Katni / मुख्य गेट बंद कर ली जा रही थी 12वीं बोर्ड परीक्षा, डीइओ के खुलवाने पर भी केंद्राध्यक्ष ने नहीं खोला, नकल की आशंका, जारी हुआ नोटिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.