कटनी

खुले में पड़ी प्राचीन मूर्तियां, संरक्षित कर करें म्यूजियम का निर्माण

ancient sculptures lying in open

कटनीJan 22, 2025 / 09:06 pm

balmeek pandey

ancient sculptures lying in open

विष्णु वराह मंदिर और संरक्षित स्मारक स्थल का अफसरों ने लिया जायजा

कटनी. विष्णु वराह मंदिर और बिलहरी की मूर्तियों को संरक्षित करने के लिए बनाए गए संरक्षित स्मारक स्थल का मंगलवार को कलेक्टर दिलीपकुमार यादव सहित अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया। विष्णु वराह मंदिर बिलहरी पहुंचकर मंदिर की विशेषताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को मंदिर की मूर्तियों को संरक्षित कर स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने तथा मंदिर निर्माण अवधि एवं अन्य आवश्यक जानकारियों को बोर्ड में अंकित करने के निर्देश दिए। प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम के अधीन घोषित राष्ट्रीय महत्व के संरक्षित स्मारक स्थल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा वहां की बावड़ी, घुड़साल सहित संरक्षित मूर्ति स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध प्राचीन मूर्तियो ंको संरक्षित करने के लिए म्यूजियम का निर्माण करानें तथा बाहर रखी मूर्तियों को भी सुरक्षित रखने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।
बैंकों ने बताया साइबर फ्रॉड रोकने कैसे सुरक्षित रखते है कस्टमर का डाटा

अनुमति में अटका 106 लाख का खेल मैदान
छात्रों एवं स्थानीय खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए बिलहरी में लगभग 106 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराये जाने वाले खेल मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुरातत्व विभाग की आपत्ति लगने के कारण खेल मैदान का कार्य नहीं हो पा रहा है। इसपर कलेक्टर ने पुरातत्व विभाग के साथ बैठक आयोजित कर समस्या का निराकरण कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री आरईएस को दिए।

पहाड़ में अटकी 1450 गांवों की सिंचाई योजना, नहीं सुधर पा रही अमेरिका की मशीन

पांच फिट पर हाइटेंशन तार, खतरे से बचाएं कलेक्टर साहब
जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को उप तहसील कार्यालय बिलहरी में किया गया। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव सहित जिले के अधिकांश विभाग प्रमुख शिकायतों को सुनने यहां पहुंचे। जनसुनवाई में बरियारपुर निवासी कौशल किशोर द्वारा खेत के ऊपर 5 फिट से 11 केवीए की हाईटेंशन तार के लटकने की शिकायत की गई। बताया गया कि तार ऊपर करने के लिए कई बार शिकायत की लेकिन अबतक निराकरण नहीं हुआ। तार से होने वाली दुर्घटना से बचाने के उपाए करने की मांग की गई। इसपर कलेक्टर ने बिजली कंपनी सहायक यंत्री को स्थल का निरीक्षण करते हुए तार को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
दो वर्षों में नहीं हुआ रिकॉर्ड का सुधार
आवेदक सतीश साहू ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि उसके द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व भूमि के रिकार्ड सुधार के लिएउ आवेदन एसडीएम कटनी के समक्ष प्रस्तुत किया था। प्रकरण में समस्त दस्तावेज संलग्न होने के पश्चात भी प्रकरण वर्तमान में नायब तहसीलदार बिलहरी के समक्ष विचाराधीन है। इसपर कलेक्टर ने समयसीमा में समस्या का निराकरण करने कहा। इसके अलावा अन्य शिकायतें भी पहुंचीं।

Hindi News / Katni / खुले में पड़ी प्राचीन मूर्तियां, संरक्षित कर करें म्यूजियम का निर्माण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.