मामले में डीएफओ गौरव शर्मा का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि कटनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत कन्हवारा के आरएफ 77 में चीतल का शिकार कर मांस काटा जा हा है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मांस काटते हुए छह बदमाशों को पकड़ लिया गया। वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि एक्सीडेंट में मरा चीतल मिला है। जबकि आरोपी चीतल का शिकार कर मांस काट रहे थे, जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। शिकारियों में कैलवारा निवासी शिवकुमार, विजय पटेल, सिब्बू आदिवासी, कल्लू, भिकू आदिवासी, इंद्र कुमार शामिल हैं। इनके पास से मांस काटने वाले तेज धारदार छोटे-बड़े हथियार भी मिले हैं।