जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के जबलपुर के अधारताल में रहने वाले 14 साल की बच्ची मीनाक्षी क्षत्रिय कक्षा आठवीं की छात्रा हैं। छात्रा ने मध्य प्रदेश के कटनी में टीबी रोगियों के इलाज के लिए अपने गुल्लक से 4200 रुपए स्वास्थ्य विभाग रेड क्रॉस को दिए हैं। 14 वर्ष की बेटी ने ये पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही पहल से प्रेरित होकर के किया है।
यह भी पढ़ें- जमीन पर तो स्कूल है पर सरकारी रिकॉर्ड से गायब, नतीजा- मध्याह्न भोजन से वंचित हुए स्कूली बच्चे
कलेक्टर ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर
मीनाक्षी के पिता आनंद कुमार क्षत्रीय बैंक में कार्यरत हैं। वहीं, उसकी मां चांदनी छतरी ग्रहणी हैं। बेटी का कहना है कि, टीबी के मरीजों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, ताकि उन्हें बीमारी के चलते किसी भी प्रकार से परेशानी का सामना ना करना पड़े। बेटी की इस पहल पर कटनी कलेक्टर ने उसे अक्षय मित्र सम्मान देने के साथ साथ जिले का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया है।