करौली

Karauli News: कैलादेवी जाने वाले यात्रियों की राह होगी सुगम, यहां 9 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

Kaila Devi News: आस्थाधाम कैलादेवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में यहां यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।

करौलीJan 23, 2025 / 03:22 pm

Anil Prajapat

करौली। आस्थाधाम कैलादेवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में यहां यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए कैलादेवी में बाईपास सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है।
कैलादेवी में बाईपास सड़क निर्माण के लिए विधायक हंसराज मीना ने बुधवार को शिलान्यास किया। करीब सात 7 किलोमीटर के बाईपास निर्माण पर करीब 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

विधायक ने किया शिलान्यास

इस मौके पर विधायक हंसराज मीना ने स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं और स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर बाईपास सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।

जाम की समस्या होगी दूर

विधायक ने कहा कि कैलादेवी बाईपास रोड बनने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके अलावा इस बाईपास के जरिए आसपास के गांवों के लोगों का भी आवागमन सुगम हो सकेगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही समस्याओं से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस स्टेशन पर भी भावनगर-आसनसोल ट्रेन का ठहराव, लोगों ने खुशी में बांटी मिठाई

यह भी पढ़ें

देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे का जल्द होगा काम पूरा, राजस्थान में यहां सिर्फ इतना सा काम बाकी

संबंधित विषय:

Hindi News / Karauli / Karauli News: कैलादेवी जाने वाले यात्रियों की राह होगी सुगम, यहां 9 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.