कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग अपहरण कर बलात्कार और फिर हत्या करने वाला आरोपी मृतक युवती का ही परिजन है। आरोपी महेंद्र युवती की बहन का ही देवर है, जिनका कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती आरोपी से शादी करना चाहती रही थी लेकिन आरोपी शादी से मना कर रहा था। क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था।
मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर हुआ शक, फिर खुलासा पुलिस उपाधीक्षक मुंशीलाल ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल के आधार व गहन अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के दिन आरोपी बहला-फुसलाकर युवती को लेकर आया और उससे बलात्कार किया। साथ ही युवती से पीछा छुड़वाने के लिए हत्या कर दी और मामले को गुमराह करने के लिए शव पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने सच उजागर कर दिया।
हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए पेड़ से लटकाया उल्लेखनीय है कि गत दिनों सपोटरा थाने के गज्जू पुरा गांव में युवती का शव पेड़ से लटका मिला था। परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने आंदोलन भी किया। वहीं, बुधवार को मामले का खुलासा होने के बाद धरना समाप्त हो गया है।