scriptअब पता चला बाघ है टी-72 | tiger | Patrika News
करौली

अब पता चला बाघ है टी-72

करौली. कैलादेवी अभयारण्य के घंटेश्वर इलाके में एक पखवाड़े से विचरण कर रहा बाघ टी-72 आखिरकार कैमरे में कैद हो ही गया।

करौलीAug 17, 2016 / 01:42 am

Abhishek ojha

करौली. कैलादेवी अभयारण्य के घंटेश्वर इलाके में एक पखवाड़े से विचरण कर रहा बाघ टी-72 आखिरकार कैमरे में कैद हो ही गया।

टे्रकर रामलाल ने बताया कि बाघ टी-72 एक अगस्त से घंटेश्वर डांग दूधवास इलाके में विचरण कर रहा था। लेकिन तब से ना तो बाघ के द्वारा किया शिकार मिल रहा था ना ही पगमार्क।

Hindi News / Karauli / अब पता चला बाघ है टी-72

ट्रेंडिंग वीडियो