500 से अधिक,50 पर सिमटे
शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का दो दिवसीय सम्मेलन राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नम्बर सात में हुआ। संघ में ५०० से अधिक शिक्षक सदस्य है, लेकिन सम्मेलन में लगभग ५० अध्यापकों ने भाग लिया। जो भी दो से पांच बजे तक चला। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानाचार्य पुरुषोतम शर्मा, प्रवीण कुमार पाराशर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभाध्यक्ष रामगोपाल माली ने की। शिक्ष की गुणवत्ता सुधार व प्रताडि़त शिक्षकों को राहत दिलाने की दिशा में काम करने की जरुरत पर बल दिया।
620 में से 200 आए
गुलाबबाग के समीप शिक्षक संघ अम्बेडकर का शैक्षिक सम्मेलन हुआ। संघ मं ६२० सदस्य है, जिसमें से २०० शिक्षकों ने ही सम्मेलन में भाग लिया। पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी रघुनाथ मीना, प्रधानाचार्य घनश्याम जाटव, मगनलाल महावर, रमेश चंद मीना ने उद्घाटन किया। इस दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, स्कूलों में शिक्षकों की भूमिका, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के संबंध में चर्चा की गई।
चिंतन का विषय है
दो हजार सदस्य संख्या है, फिर भी कम संख्या में शिक्षक आए। यह हमारे लिए चिंतन का विषय है। सरकार भी नहीं चाहती कि शिक्षक एकजुट रहे।
दिनेश चंद पचौरी जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ (राष्ट्रीय करौली)
अभी शुरुआत है
करौली जिले में तीसरा सम्मेलन है, फिर भी 200 सदस्य आए है। सक्रिय सदस्य ही बनाए जाएंगे। सम्मेलनों की छुट्टी के नाम पर मौज करने वालों को सदस्य नहीं बनाया जाएगा।
अमृतलाल छाबड़ा जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ अम्बेडकर
श्राद्ध पक्ष की वजह से नहीं आए
श्राद्ध होने की वजह से अनेक शिक्षक सम्मेलन में नहीं आए। बारिश ने भी व्यवधान डाला। हमारा मजबूत व पुराना सम्मेलन है।
रामनिवास पाराशर अध्यक्ष शिक्षक संघ प्रगतिशील करौली