मेडीकल ज्यूरिस्ट डॉ. अमरसिंह मीणा ने बताया कि पीपलहेड़ा गांव के कुछ लोग टेम्पो से हिण्डौनसिटी आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में कृषि उपज मंडी बायपास तिराहे पर टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे पीपलहेड़ा निवासी महेन्द्रसिंह जाटव, संपत जाट, शशिकला, मुक्तिदेवी, संतरादेवी व प्रेमदेवी जाटव घायल हो गए। घटना के बाद चालक टेम्पो को छोड़ फरार हो गया। बाद में लोगों ने टेम्पो के नीचे दबे घायलों को निकाल एम्बुलेन्स से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से संपत जाट को दोनों हाथों में फ्रेक्चर होने से जयपुर रैफर कर दिया। मामले में किसी की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। (प.सं.)