वहीं सवाईमाधोपुर के चौथकाबरवाड़ा तहसील क्षेत्र सहित टोंक जिले में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के असर से हुई तेज बारिश के चलते गलवा नदी में तेज उफान आ गया है। ऐसे में नाहरी रपट पर डेढ़ फीट से ऊपर पानी आने के कारण मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था, जिसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बिपरजॉय जाने के बाद प्रदेश में नमी अधिक होने से मारवाड़ में मानसूनी जलवायु कायम हो गई है यानी दिन व रात के तापमान में 7-8 डिग्री का ही अंतर आ रहा है। केवल उमस की वजह से लोग हलकान हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दस दिन में मानसून के राजस्थान में हाड़ौती के रास्ते प्रवेश करने की उम्मीद है। मारवाड़ पहुंचने में अभी करीब एक पखवाड़ा बाकी है।