जाट समाज चौरासी के अध्यक्ष कप्तानसिंह सोलंकी ने बताया कि फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर द्वारा बनाई गई पानीपत फिल्म में एतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर महाराजा सूरजमल ( Maharaja Suraj Mal ) के चरित्र को लालची शासक बताया है। जिससे जाट समाज में आक्रोश व्याप्त है।
यह रहे मौजूद जाट समाज के लोगों ने बताया कि सरकार ने अगर फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पार्षद लेखेन्द्र चौधरी, युवा जाट समाज अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी, पार्षद बलवंत बेनीवाल, पार्षद चरण सिंह मौजूद थे।
‘गलत तरीके से फिल्मांकन किया गया’ इसी प्रकार श्रीमहावीरजी क्षेत्र के सनेट गांव में जाट नवयुवक मंडल ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की पानीपत फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे युवाओंं का कहना था कि पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल का किरदार गलत तरीके से फिल्मांकन किया गया है। जाट समाज के लोगों ने राज्य सरकार से प्रदेश में पानीपत के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांंग की है।