scriptगंभीर नदी में बह गया अधेड़ नदी में तलाश रहे सिविल डिफेंस के जवान | middle-aged drowned in Gambhir river | Patrika News
करौली

गंभीर नदी में बह गया अधेड़ नदी में तलाश रहे सिविल डिफेंस के जवान

गंभीर नदी में बह गया अधेड़नदी में तलाश रहे सिविल डिफेंस के जवाननिसूरा। करौली जिले के टोडाभीम उपखण्ड अन्तर्गत भोपुर गांव के समीप गंभीर नदी में शनिवार दोपहर एक अधेड़ बह गया। नदी में बहने वाला व्यक्ति बालाजी मोड निवासी मुरारी भोपा (50) पुत्र करण सिंह है।पुलिस के अनुसार मुरारी अपनी रिश्तेदारी अखावाड़ा गांव के समीप भोपा बस्ती में परिवार सहित रहता है। वह समीप के भोपुर गांव में भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करता है। शनिवार सुबह नदी में पानी कम होने पर नदी पार कर भोपुर गांव में आटा मांगने गया था।

करौलीAug 07, 2021 / 08:10 pm

Surendra

गंभीर नदी में बह गया अधेड़ नदी में तलाश रहे सिविल डिफेंस के जवान

गंभीर नदी में बह गया अधेड़ नदी में तलाश रहे सिविल डिफेंस के जवान

गंभीर नदी में बह गया अधेड़
नदी में तलाश रहे सिविल डिफेंस के जवान
निसूरा। करौली जिले के टोडाभीम उपखण्ड अन्तर्गत भोपुर गांव के समीप गंभीर नदी में शनिवार दोपहर एक अधेड़ बह गया। नदी में बहने वाला व्यक्ति बालाजी मोड निवासी मुरारी भोपा (50) पुत्र करण सिंह है।
पुलिस के अनुसार मुरारी अपनी रिश्तेदारी अखावाड़ा गांव के समीप भोपा बस्ती में परिवार सहित रहता है। वह समीप के भोपुर गांव में भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करता है। शनिवार सुबह नदी में पानी कम होने पर नदी पार कर भोपुर गांव में आटा मांगने गया था।
वापस लौटने दौरान नदी में पानी बढ़ गया और तेज बहाव होने से वह बह गया। इसकी सूचना नदी के समीप बकरी चरा रहे लोगों ने गांव में जाकर दी। सूचना पर श्रीमहावीरजी व बालघाट थाना पुलिस सहित सिविल डिफेंस करौली के गोताखोर उसकी तलाश करने में जुट गए। देर शाम एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। भोपुर पटवारी अजयकुमार मीना, टोडाभीम तहसीलदार पृथ्वीराज मीना, हिंडौन पुलिस उपाधीक्षक मौके पर मौजूद रहे। इधर मुरारी के डूबने की सूचना पर पत्नि रूपबाई व बच्चों का रोकर बुरा हाल हुआ हैं। उसके के तीन लडका और एक लडकी है।

Hindi News / Karauli / गंभीर नदी में बह गया अधेड़ नदी में तलाश रहे सिविल डिफेंस के जवान

ट्रेंडिंग वीडियो