राजस्थान में करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव कौन हैं जानें? हमारे संवाददाता के अनुसार इंदु देवी जाटव की उम्र 38 वर्ष है। वह करौली की निवासी हैं। इंदु देवी ने स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है। इंदु देवी का राजनीतिक सफर प्रधान के तौर पर शुरू हुआ। वह करौली पंचायत समिति में वर्ष 2015 से 2020 तक प्रधान रहीं। वह भाजपा की सदस्य हैं।
भाजपा ने मंगलवार को राजस्थान में तीसरी लिस्ट जारी की। जिसके बाद करौली-धौलपुर और दौसा में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। करौली-धौलपुर से भाजपा की इंदु देवी जाटव और कांग्रेस के भजनलाल जाटव और दौसा से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा और कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा के बीच मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस गठबंधन पर हनुमान बेनीवाल की जबरदस्त प्रतिक्रिया, भाजपा को लेकर कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें – नागौर से ज्योति मिर्धा ने नामांकन किया दाखिल, हनुमान बेनीवाल पर कहीं बड़ी बात, लोग चौंके