scriptपर्यावरण को बचाने की सीख दी, स्टूडेंट्स को अपनी सुरक्षा के लिए पेड़ लगाने को कहा | karauli rajasthan latest news in hindi | Patrika News
करौली

पर्यावरण को बचाने की सीख दी, स्टूडेंट्स को अपनी सुरक्षा के लिए पेड़ लगाने को कहा

जंगल और बस्तियों के पास से पेड़ों की कटाई होने से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है…

करौलीMar 22, 2018 / 11:56 pm

Vijay ram

latest hindi news rajasthan

करौली. पटोंदा.
समीप के शांतिवीनगर के वनपाल नाका पर बुधवार को वन व पर्यावरण रक्षा संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला हुई। जिसमें वन विभाग के

अधिकारियों व वक्ताओं ने ग्रामीणों व स्कूली बच्चों से पर्यावरण सुरक्षा के लिए पेड़ लगाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोष कुमार, मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक चंद मीना, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार मीणा व दानालपुर सरपंच राजबहादुर जाटव ने कहा कि जंगल और बस्तियों के पास से पेड़ों की कटाई होने से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है।
हिण्डौन के क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने वृक्ष लगाने ,ग्रीन हाउस का प्रभाव व अलनीनो प्रभाव, नुकसान व बचाव के उपाय बताए। वन एवं पर्यावरण समिति अध्यक्ष कमलराम ने वन्य जीवों की सुरक्षा वहीं पंचायत समिति ने वर्षा ऋतु में प्रत्येक छात्र को एक पौधा लगाने के संकल्प लेने की बात कही। वनपाल अतरसिंह ने हरिणों की सुरक्षा करने में ग्रामीणों से विभाग का सहयोग करने का आग्रह किया। इस दौरान वन नाका प्रभारी विमल कुमार नर्सरी प्रभारी रेखा जाटव दिनेश चंद व रजनी पब्लिक स्कूल,राजकीय प्राथमिक विघालय शांतिवीर नगर के विद्यार्थी, वन रेंज हिण्डौनसिटी के कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।
कार्यशाला के दौरान शांतिवीरनगर वनपौधशाला के पास विभाग द्वारा करीब साढ़े 5 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित वनरक्षक चौकी का पूर्व पंचायत समिति के पूर्व सदस्य त्रिलोक मीना ने फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि विभाग द्वारा वनपाल नाका पर वन रक्षक चौकी निर्माण कराने से काफी फायदा होगा इससे कर्मचारियों को सुविधा रहेगी।
जल है तो कल है
पटोंदा. रेलवे स्टेशन स्थित दिगम्बर जैन विद्यालय में गुरूवार को विधिक चेतना व जल संरक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमे श्रीमहावीरजी की न्यायिक मजिस्ट्रेट भावना भार्गव ने विद्यार्थियों के कानूनी जानकारी दी। साथ ही जल संरक्षण की महत्ता बताई। प्रधाध्यापक बुधराम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता भरतलाल जाटव ने छात्र-छात्राओं से कहा कि अत्यधिक दोहन भूजल स्तर पाताल को चला गया है। ऐसे में पानी का संकट वर्ष दर वर्ष बढ़ता जा रहा है।उन्होंने कहा कि जल रहे तो कल रहेगा। भार्गव ने विद्यार्थियों को जल की एक-एक बंंूद सहेजने,पानी व्यर्थ नहीं बहाने को आदत बनाने की बात कही। उन्होंने बच्चों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया।साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जलसंरक्षण अभियानों की जानकारी दी। इस दौरान विनोद जैन,रक्षा जैन, राकेश सिंह,कैलाश, सोनू सिंह ,राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Karauli / पर्यावरण को बचाने की सीख दी, स्टूडेंट्स को अपनी सुरक्षा के लिए पेड़ लगाने को कहा

ट्रेंडिंग वीडियो