परिजन शव को थाने में रखकर चले गए
परिजन दुल्हे की बहन को फांसी के फंदे से उतारकर सीधे अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। चूंकि घर में शादी थी इसलिए परिजन शव को लेकर नई मंडी थाने पहुंचे और उसे वहां रखवाकर चले गए। इस संबंध में परिजनों की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाया गया है। मृतका का शव पुलिस थाने में रखा है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।