scriptधौलपुर ले जा रहे थे ६९ पेटी अवैध शराब , पुलिस ने हाइवे पर पकड़ा | karauli | Patrika News
करौली

धौलपुर ले जा रहे थे ६९ पेटी अवैध शराब , पुलिस ने हाइवे पर पकड़ा

मासलपुर. पुलिस ने हिण्डौन से तस्करी कर धौलपुर ले जाई जा रही 69 पेटी अवैध शराब जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी धौलपुर सदर थानान्तर्गत सूबेदार का पुरा निवासी हरवेन्द्र सिंह राजपूत एवं कंचनपुर थानांतर्गत भीमगढ़ निवासी सुनील उर्फ लाला राजपूत है।

करौलीMay 14, 2021 / 08:29 pm

Jitendra

धौलपुर ले जा रहे थे ६९ पेटी अवैध शराब , पुलिस ने हाइवे पर पकड़ा

. मासलपुर. अवैध शराब के साथ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

मासलपुर. पुलिस ने हिण्डौन से तस्करी कर धौलपुर ले जाई जा रही 69 पेटी अवैध शराब जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी धौलपुर सदर थानान्तर्गत सूबेदार का पुरा निवासी हरवेन्द्र सिंह राजपूत एवं कंचनपुर थानांतर्गत भीमगढ़ निवासी सुनील उर्फ लाला राजपूत है। थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार को एनएच 11बी पर कार्रवाई कर अवैध शराब पकड़ी। थानाधिकारी के अनुसार वह पुलिस दल के साथ हाइवे पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को करौली की ओर से एक पिकअप आती दिखाई दी। उसने पिकअप को रोक तलाशी ली। जिसमें शराब मिली। (एक संवाददाता)

एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव मिले
टोडाभीम. ब्लॉक क्षेत्र के 13 जने पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से 12 मई को भेजे गए कोरोना जांच के सैंपलों की रिपोर्ट में कोरोना रोगी सामने आए। बीसीएमओ डॉ.देवीसहाय मीणा ने बताया कि कस्बे के वार्ड 17 में एक महिला, वार्ड 23 में एक वृद्धा, ग्राम दादनपुर में एक वृद्ध, ग्राम भूड़ा में एक युवक, ग्राम एदलपुर एवं पदमपुरा में एक.एक महिला, ग्राम नांगललाट, अजीजपुर, बेरोज एवं नांगल शेरपुर में एक-एक वृद्ध, ग्राम बिशनपुरा चारण एवं घाटरा में एक-एक युवक तथा राजौर में एक वृद्धा पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव मिले रोगियों को होम क्वारंटीन किया गया है।

Hindi News / Karauli / धौलपुर ले जा रहे थे ६९ पेटी अवैध शराब , पुलिस ने हाइवे पर पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो