scriptदो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, केरल से लौटे युवक की संदिग्धावस्था में मौत | In Hindaun, Rajasthan Suspicious death of a man returned from Kerala, Wife filed a case of murder | Patrika News
करौली

दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, केरल से लौटे युवक की संदिग्धावस्था में मौत

सदर थाना क्षेत्र के गांव टोडूपुरा निवासी एक युवक की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मेडिकल वोर्ड से पोस्टर्माटम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया।

करौलीApr 23, 2023 / 09:15 am

Kirti Verma

photo_6206163185522816432_x.jpg

हिण्डौनसिटी. सदर थाना क्षेत्र के गांव टोडूपुरा निवासी एक युवक की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मेडिकल वोर्ड से पोस्टर्माटम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। मृतक टोडूपुरा गांव निवासी जगदीश मीणा (35) पुत्र भंवरसिंह मीणा है। मृतक की पत्नी ने विषाक्त से हत्या की आशंका जता प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सदर थाना के हैड कांस्टेबल घनश्याम सिंह ने बताया कि मृतक जगदीश केरल में मार्बल का कार्य करता था। परिजनों के अनुसार वह गुरुवार शाम को केरल से हिण्डौन आया था। घर पहुंचने के कुछ देर बाद पड़ोस के दोस्तों ने उसे फोन कर बुला लिया। रात करीब 10 बजे वह घर आकर सो गया। देर सुबह तक सोते रहने पर परिजनों ने उसे ट्रेन से लम्बे सफर की थकान होने के कारण जगाया नहीं। सुबह करीब 10 बजे जगाने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सालय लाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौप दिया। मृतक की पत्नी मनीषा ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें

नई मुसीबत में फंसे मुख्यमंत्री गहलोत, अब इस आफत से कैसे आएंगे बाहर

इकलौता पुत्र था जगदीश
ग्रामीणों ने बताया कि जगदीश भंवरसिंह का इकलौता पुत्र था। माता-पिता के वृद्ध होने से वही घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था। केरल से मजदूरी कर लौटे इकलौतेे बेटे की मौत वृद्ध दम्पती फफक पड़ा। एक वही उनके बुढ़ापे का सहारा था।

मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
जगदीश की मौत से उसके दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। परिजनों के साथ आए बच्चे पिता को मृतावस्था में देख स्तब्ध से थे। परिजनों ने बताया कि उसके 2 पुत्र सोनू (5) व अभय (9) हैं। एक दिन पहले आया पिता उन्हें दुलार भी न सका। इधर पति की मौत से मनीषा रो-रो कर बेहाल हो गई।

Hindi News / Karauli / दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, केरल से लौटे युवक की संदिग्धावस्था में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो