script‘नए जिले को षडयंत्र पूर्वक निरस्त करने की मंशा’, MLA ने सरकार पर लगाए कई आरोप | gangapur city new district Intention to cancel MLA ramkesh meena made many allegations | Patrika News
करौली

‘नए जिले को षडयंत्र पूर्वक निरस्त करने की मंशा’, MLA ने सरकार पर लगाए कई आरोप

जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में रविवार को विधायक सहित पंच-पटेलों ने क्षेत्र के कई गांवों में संपर्क किया।

करौलीOct 14, 2024 / 02:26 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan New Districts: जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में रविवार को समिति अध्यक्ष व गंगापुरसिटी विधायक रामकेश मीणा व टोडाभीम विधायक घनश्याम महर सहित पंच पटेलों ने क्षेत्र के कई गांवों में संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने सोमवार को गंगापुर सिटी की पुरानी अनाज मण्डी में आयोजित होने वाली आमसभा, धरना प्रदर्शन तथा गंगापुर बंद के कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। इस दौरान विधायक घनश्याम महर व गंगापुर विधायक रामकेश मीना ने राज्य सरकार पर नव सृजित जिला गंगापुर सिटी को षडयंत्र पूर्वक निरस्त करने की मंशा का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा कोई राजनीतिक नहीं है। आमजन का मुद्दा है। इसे लेकर कोई कांग्रेस व भाजपा करता है तो यह उसकी अज्ञानता है। उन्होंने बताया कि सरकार की सोची समझी रणनीति के तहत गंगापुरसिटी के पुलिस अधीक्षक को हटा कर सवाई माधोपुर एसपी को चार्ज दिया गया। एक के बाद एक जिला स्तरीय अधिकारियों को हटाया जा रहा है। जिले के विकास को लेकर बजट घोषणा में जिले को एक भी रूपया नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गंगापुर जिले को निरस्त कर आम जनता की पीठ में छुरा घोंपने का काम कर रही है। सपर्क के दौरान गंगापुर प्रधान प्रतिनिधि हरगोविंद कटारिया ने कहा कि यह मुद्दा सर्व समाज के हित से जुड़ा है। जिले का बच्चा -बच्चा इसके समर्थन में है।
यह भी पढ़ें

REET अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा पास करने पर आजीवन पात्रता होगी मान्य; जानें कब होगी परीक्षा?

उन्होंने बताया कि सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ 28 सितबर से जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों ही विधायकों को साफा माला पहना कर स्वागत करने का अनुरोध किया। लेकिन विधायकों ने कहा कि जब तक जिले का कोई स्थायी फैसला नहीं होगा तब तक वे साफा माला को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने सर्व समति से प्रधान प्रतिनिधि व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरगोविंद कटारिया का सभी जगह पर साफा माला से स्वागत करवाया। जनसपर्क में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष लोकेश खटाना, पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल मीना, समाजसेवी सेठी नीमरोठ, रतन पटेल, नवल पटेल, कांति प्रसाद नीमरोठ, मेघराज मीना, जगमोहन मीना सहित बड़ी संया में क्षेत्र के पंच पटेल साथ थे।

Hindi News / Karauli / ‘नए जिले को षडयंत्र पूर्वक निरस्त करने की मंशा’, MLA ने सरकार पर लगाए कई आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो