करौली

सह ना सकी गम, पति की मौत के तीन दिन बाद पत्नी ने तोड़ा दम

Could not bear sorrow, wife died three days after husband’s deathटोडाभीम के गांव कमालपुरियान का पुरा की घटना

करौलीAug 26, 2021 / 09:26 am

Anil dattatrey

सह ना सकी गम, पति की मौत के तीन दिन बाद पत्नी ने तोड़ा दम

हिण्डौनसिटी. सत्तर साल पहले सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधा एक दंपत्ती तीन दिन भी जुदा नहीं रह सका। पति की मृत्यु के बाद तीये पर श्रद्धांजलि दे पत्नी ने भी देह त्याग दी। यह घटना टोडाभीम के कमालपुरियान का पुरा गांव की है। जहां 97 वर्षीय भौरीलाल मीणा की मृत्यु के तीन दिन बाद ही 92 वर्षीय जीवन संगिनी सांवली देवी भी चल बसीं। परिवार में दो सदस्यों के देहांत से दोहरा शोक छाया हुआ है, लेकिन शोक जताने वाले रिश्तेदार व ग्रामीण इसे अनूठा प्रेम और संयोग मान रहें है।

कमालपुरियान का पुरा निवासी सेवानिवृत कॉलेज प्राचार्य बाबू सहाय मीणा ने बताया कि उनके पिता भौरीलाल की मृत्यु 21 अगस्त को हो गई थी। इसके बाद से ही उनकी मां सांवली देवी भी सदमे में थी। विगत 23 अगस्त को तीये के कार्यक्रम में स्वर्गीय पति को श्रद्धांजलि देने के बाद से ही सांवली देवी का स्वास्थ्य खराब हो गया।
परिजनों ने चिकित्सकों को भी दिखाया, लेकिन सात दशक तक एक साथ रहने के बाद अचानक पति की मृत्यु से गहरा सदमा झेल रहीं सांवली देवी की 24 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे घर पर ही मृत्यु हो गई। मृतक दंपती के भरा पूरा परिवार है। दोनो के चार पुत्र व एक पुत्री हुए। इनमें से एक पुत्र रामराज मीणा की मृत्यु हो चुकी है। जबकि बड़े बेटा बाबूसहाय मीणा पूर्व कॉलेज प्राचार्य रह चुके हैं। मंझले बेटे ओमप्रकाश उर्फ नलवे मीणा कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उनसे छोटे गोविन्द सहाय मीणा रीको के क्षैत्रीय प्रबंधक पद पर कार्यरत है।

Hindi News / Karauli / सह ना सकी गम, पति की मौत के तीन दिन बाद पत्नी ने तोड़ा दम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.