श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन का ठहराव होने पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार सैनी आदि ने ट्रेन के चालक एवं सहायक चालक का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही लोगों ने मिठाई बांटकर ट्रेन रूकने पर जश्न मनाया।
लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा फायदा
करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को एवं भावनगर व आसनसोल जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह मीणा, दिनेश चन्द सैनी नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद हिंडौन सिटी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन अधीक्षक शिवचरण मीना ने बताया कि इस मौके पर रेलवे के मण्डल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल, सहायक मण्डल अभियंता किरणपाल सिंह, परिवहन निरीक्षक राजेश कुमार सहित श्रीमहावीरजी थानाधिकारी रामदयाल मीना, जीआरपी एवं आरपीएफ के जवान भी उपस्थित रहे।