सीएम योगी ने कहा है कि बसपा, सपा व कांग्रेस ने देश व पार्टी को परिवार तक ही सीमित रखा है। वे परिवार के बाहर जाने की सोचते भी नहीं। लेकिन, भाजपा के लिए प्रदेश की 24 करोड़ की जनता ही परिवार है। भाजपा ने जनता के हिताें के लिए संकल्प लिया है। भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ सकता है और घाटमपुर से कार्यकर्ता को मैदान में उतारा है। यह सिर्फ भाजपा में ही संभव हो सकता है। घाटमपुर से प्रत्याशी ने कभी टिकट मांगा भी नहीं। लेकिन पार्टी ने महसूस किया व कार्यकर्ता उपेंद्र को मौका मिला। पार्टी के आदेश को उपेंद्र पासवान ने सिरोधार किया। सीएम ने कहा कि घाटमपुर में विकास सिर्फ भाजपा ही दे सकती हैं। अभी तक दिवंगत कमल रानी वरुण ने यहां विकास को गति दी लेकिन आज वह हमारे बीच नहीं है, इसका दुख है।
सीएम योगी ने रैली को संबोधित करते हुए कि आपने 2017 में भाजपा पर विश्वास करते हुए कमलारानी वरुण को अपना विधायक चुनकर मंत्री बनाया। लेकिन कोरोनावायरस से उनका दुःखद निधन हो गया। इस पर उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूँ। सीएम योगी ने आगे कहा कि कोरोना से अभी पूरी दुनिया जूझ रही है, जिसका उपाय केवल सावधानी है। उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रीति रिवाज अपनाना है। प्रधानमंत्री के ‘दो गज दूरी मास्क है जरूरी’ के संदेश को अपनाना है व कोविड गाइडलाइन को फॉलो करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कानपुर की जनता ने जिस तरह सेवादारी और वैश्विक बीमारी से लड़ाई लड़ी है, वह काबिल ए तारीफ है।