scriptपिकनिक मनाने गए थे आईआईटियंस, दो डूबे, एक की मौत दूसरे की तलाश | Two IIT Students Drown into River in Kanpur | Patrika News
कानपुर

पिकनिक मनाने गए थे आईआईटियंस, दो डूबे, एक की मौत दूसरे की तलाश

Kanpur News: आईआईटी कानपुर के दो छात्र गंगा में डूब गए। गंगा बैराज में पिकनिक मनाने गए छात्रों की खुशियां मातम में बदल गईं।

कानपुरJun 19, 2022 / 11:03 pm

Snigdha Singh

8_students_went_to_bath_in_yamuna_river_drowned.jpg

Two IIT Students Drown into River in Kanpur

गंगा बैराज में पिकनिक मनाने आए आईआईटी के दस छात्र गहरे पानी में डूबने लगे। गोताखोरों ने डूब रहे छात्रों को मशक्कत कर निकाल लिया। हालांकि एक छात्र को बचाया नहीं जा सका। डूबने से उसकी मौत हो गई। उसका शव लगभग साढ़े तीन घंटे बाद मिल गया। डूबने वाला छात्र राजस्थान के झुंझनू निवासी चंचल मीणा है। चंचल आईआईटी में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह पांचवें सेमेस्टर में था। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चुरी में सुरक्षित रखा दिया।
आईआईटी के दस छात्र सुबह लगभग सात बजे गंगा बैराज पिकनिक मनाने पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गंगा में पानी कम होने से सभी पैदल ही आगे बढ़ते चले गए। काफी दूर घुटनों तक पानी पार करने के बाद छात्र गहरे में डूबने लगे। चंचल और उसका एक साथी गहराई में चला गया। दोनों डूबने लगे तो और साथी बचाने लगे। देखते ही देखते कई साथी डूबने लगे। इस पर गोताखोरों ने छलांग लगाकर नौ छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन चंचल का कोई पता नहीं चला। कोहना थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चंचल की तलाश शुरू कर दी। लगभग साढ़े तीन घंटे के बाद चंचल का शव मिला। चंचल के पिता महावीर सिंह के घर से चल देने की सूचना पुलिस को मिली है।
यह भी पढ़े – बोर्ड रिजल्ट से पहले प्रिंसिपल ने कर ली खुदकुशी, जानिए बड़ी वजह

इस वजह से होते हैं हादसे

गंगा बैराज पर रहने वाले गोताखोर कैशल ने बताया कि जहां छात्र डूबा है, वहां शुरूआत में तो दो फुट पानी है लेकिन थोड़ा आगे बढ़ते ही पानी की गहराई तीस फुट से ज्यादा हो जाती है। डूबने वाले को संभलने का मौका नहीं मिलता और हादसा हो जाता है।
हादसों से सबक नहीं

गंगा बैराज पर आए दिन लोगों की डूबकर जान जाती है। स्थानीय गोताखोर श्याम ने बताया कि नहाने के लिये अटल घाट के पास जगह बनाई गई है। लेकिन लोग गंगा की रेती में जाकर दूसरी तरफ नहाने लगते हैं। असामान्य गहराई होने के चलते हादसा हो जाता है।
परिजनों का इंतजार

एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय गंगा बैराज में आईआईटी के दस छात्र आए थे। एक छात्र का शव मिला है। मृत छात्र के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े – कानपुर हिंसाः पानी पी-पी कर दिए जवाब, बिरयानी मांगी तो अधकारियों ने खिलवाई सब्जी और रोटी

Hindi News / Kanpur / पिकनिक मनाने गए थे आईआईटियंस, दो डूबे, एक की मौत दूसरे की तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो