scriptCSJMU Good News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने छात्रों को दी बड़ी राहत, अब बिना शुल्क दिए लेंगे मुफ्त डिग्री | Students will get free degree from csjm unviversity without pay fee | Patrika News
कानपुर

CSJMU Good News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने छात्रों को दी बड़ी राहत, अब बिना शुल्क दिए लेंगे मुफ्त डिग्री

CSJMU News छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से डिग्री लेने के लिए अब छात्र- छात्राओं को कोई शुल्क जमा नही करना होगा। घर पर डिग्री मंगवाने के लिए छात्रों को सिर्फ 200 रुपये कोरियर चार्ज देना होगा। अभी तक यहां से डिग्री लेने के लिए छात्रों को शुल्क जमा करना होता था। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश के बाद डिग्री शुल्क माफ़ की गयी है।

कानपुरNov 28, 2021 / 11:39 am

Arvind Kumar Verma

CSJMU Good News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने छात्रों को दी बड़ी राहत, अब बिना शुल्क दिए लेंगे मुफ्त डिग्री

CSJMU Good News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने छात्रों को दी बड़ी राहत, अब बिना शुल्क दिए लेंगे मुफ्त डिग्री

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. अब छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) से डिग्री लेने के लिए छात्र-छात्राओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। सीएसजेएम द्वारा डिग्री (CSJM Degree Fee Free) शुल्क माफ होने से लाखों छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। राज्यपाल आनंदीबेन (Governor Anandiben Patel) के निर्देश पर सीएसजेएम के कुलपति की अगुवाई में डिग्री शुल्क माफ करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा और डिग्री उनके घर पहुंच जाएगी। घर मंगाने के लिए छात्र को सिर्फ कोरियर शुल्क 200 रुपए ऑनलाइन जमा करना होगा। बताया गया कि वर्ष 2020 या इससे पहले पास होने वाले छात्रों को कोई डिग्री शुल्क नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ें: अब सीएसजेएम में शुरू हुई पैथोलॉजी, कम पैसों में रोगी करा सकेंगे जांचे, घर से सैंपल लेने की भी सुविधा

घर मंगाने के लिए देना होगा सिर्फ 200 रुपए

सीएसजेएमयू विवि में लाखों छात्र-छात्राएं विभिन्न कोर्स करते हैं और प्रति वर्ष करीब चार लाख से अधिक लोग पढ़ाई पूरी कर निकलते हैं। अभी तक विश्वविद्यालय से डिग्री लेने के लिए छात्रों आवेदन कर डिग्री शुल्क 800 रुपए जमा करने होते थे। जबकि वर्ष 2013 से पहले के छात्रों का डिग्री शुल्क 1300 रुपये था। साथ ही डिग्री घर पहुंचाने के लिए 200 रुपये देने पड़ते थे। इससेे छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता था।
विश्वविद्यालय में बनी रखी हैं करीब 10 लाख डिग्रियां

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अगुवाई में परीक्षा समिति ने डिग्री शुल्क माफ करने का फैसला लिया गया है। बताया गाय कि विश्वविद्यालय में करीब 10 लाख से अधिक डिग्रियां बनी रखी हैं, जिन्हें छात्र लेने नहीं आए हैं। रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि अब छात्रों को आवेदन करना होगा और डिग्री उनके घर पहुंच जाएगी। साथ ही वर्ष 2007 से अब तक के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जबकि इससे पूर्व के छात्रों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

Hindi News / Kanpur / CSJMU Good News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने छात्रों को दी बड़ी राहत, अब बिना शुल्क दिए लेंगे मुफ्त डिग्री

ट्रेंडिंग वीडियो