सपा विधायक बोले 26 पोलिंग सेंटर के 27 हजार मतदाताओं को रोकने के लिए खुदवाया सड़क पर गड्ढे
Sisamau By-Polls 2024 सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वोटरों को मतदान से रोकने के लिए पुलिस ने मार्ग पर गड्ढे को दिए हैं। निर्वाचन आयोग से उन्होंने शिकायत की है।
सपा विधायक का आरोप पोलिंग बूथ की तरफ जाने वाले मार्ग पर खोदा गया गड्ढा
Sisamau Kanpur By Polls 2024 में आगामी 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए पोलिंग पार्टियों रवाना हो रही हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी के विधायक ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया हैं। अपना वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि जीआईसी और जीजीआईसी में बने पोलिंग बूथ के जाने वाले परंपरागत रास्ते में पुलिस ने गड्ढा खुदवा दिया है। जिससे आना-जाना बाधित हो गया है अब लोग वोट डालने किधर से जाएंगे। उन्होंने निर्वाचन आयोग के पास वीडियो के साथ शिकायत करने की जानकारी दी। मामला सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के आर्य नगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जब सीसामऊ उपचुनाव जनता के बीच जाकर बीजेपी चुनाव जीत नहीं पा रही है। तो उसने गड्ढा खोदने का काम शुरू कर दिया है। जीआईसी और जीजीआईसी जिसमें 26 पोलिंग सेंटर है। यहां पर 27000 मतदाता है। पोलिंग सेंटर पर जाने वाले परंपरागत रास्ते को जेसीबी से खोद दिया गया है। मलबे से पूरा रास्ता बंद कर दिया गया है। बड़े-बड़े मोटे पाइप भी डाल दिए गए हैं। जिससे आवागमन बाधित हो गया।
लोकतांत्रिक रास्ते को बंद किया जा रहा
अमिताभ बाजपेई ने बताया कि यह गड्ढा वोटर की गाड़ियों के रास्ते रोकने के लिए नहीं लोकतंत्र को रोकने का गड्ढा खोदा गया है। लोकतांत्रिक रास्ते को बंद किया जा रहा है। चुनाव आयोग तत्काल इसको संज्ञान में ले। इसका वीडियो चुनाव आयोग को भेजा गया है। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर है। बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव लड़ रही है। 20 नवंबर बुधवार को यहां वोट डाले जाएंगे।
Hindi News / Kanpur / सपा विधायक बोले 26 पोलिंग सेंटर के 27 हजार मतदाताओं को रोकने के लिए खुदवाया सड़क पर गड्ढे