उत्तर प्रदेश के कानपुर में नगर निगम मेयर प्रमिला पांडे पिछले ढाई साल से मंदिरों की खोज कर रही है। इसी क्रम में आज बेकनगंज क्षेत्र के दादा मियां चौराहा के पास आने का कार्यक्रम था। यहां पर काफी लंबे समय से मंदिर बंद है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस फोर्स की मांग की थी। लेकिन प्रशासन पुलिस फोर्स नहीं दे पाया। इसके बाद मेयर ने अपना प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। दादा मियां क्षेत्र काफी संवेदनशील इलाका है।
संवेदनशील इलाके में मंदिर बंद
इस संबंध में मेयर प्रमिला पांडे ने बताया कि पुलिस नए साल में शांति व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त है। इसी वजह से पुलिस उपलब्ध नहीं हो सकी। दादा मियां चौराहे के पास स्थित मंदिर के आसपास अतिक्रमण है और काफी लंबे समय से मंदिर बंद पड़ा है। पुलिस फोर्स मिलने के बाद फिर योजना बनाई जाएगी। शासन ने नए साल में हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।